इस्तांबुल: तुर्की ने पिछले दिनों हुई तख्तापलट की साजिश को लेकर 6,000 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है और यह संख्या आगे बढ़ सकती है।
सरकारी समाचार एजेंसी अनादोलू के अनुसार न्याय मंत्री बेकिर बोजादाग ने आज बताया, सफाई का अभियान जारी है। हमने करीब 6,000 लोगों को हिरासत में लिया है। यह संख्या 6,000 से उपर जाएगी।
पिछले दिनों सेना के एक गुट ने एर्दोगन सरकार को अपदस्थ करने का प्रयास किया था, हालांकि तख्तापलट का यह प्रयास नाकाम कर दिया गया था।
Latest World News