जेनेवा: संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक वर्ष 2000 के बाद से पूरी दुनिया में मलेरिया से मरने वालों की संख्या में 60 प्रतिशत की कमी आयी है। संयुक्त राष्ट्र ने आज बताया कि बड़े पैमाने पर मच्छरदानी के वितरण और रोग परीक्षण तकनीकों में सुधार के कारण मलेरिया से मरने वालों की संख्या कम हुई है। उन्होंने बताया कि 15 वर्ष पहले, मलेरिया के 26 करोड़ 20 लाख पीडि़तों में करीब 840,000 लोगों की मौत होती थी। UNICEF और WHO की संयुक्त रिपोर्ट के मुताबिक, 2015 के अनुमानों के मुताबिक मलेरिया से पीडि़त करीब 21 करोड़ 40 लाख मरीजों में से करीब 438,000 लोगों के मरने की संभावना है।
डब्लूएचओ के महानिदेशक मार्गेट चान ने बताया कि पिछले 15 वर्षों में वैश्विक स्तर पर मलेरिया नियंत्रण स्वास्थ्य क्षेत्र की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। रिपोर्ट के मुताबिक, 2000 के बाद मलेरिया से पीडि़त होने वालों की संख्या और मुत्यु दर में परिवर्तन नहीं आया है। उन्होंने बतया, हम इस प्राचीन बीमारी को मिटा सकते हैं। उन्होंने बताया कि पीडि़तों में पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चे ज्यादा हैं।
Latest World News