लंदन: रिकॉर्ड अंतर से जीत दर्ज करते हुए लंदन के पहले मेयर चुने गए सादिक खान ने आज शपथ ग्रहण की और इस मौके पर कहा कि यह डर पर उम्मीद और विभाजन पर एकता की जीत है। पाकिस्तानी बस चालक के पुत्र खान ने कंजरवेटिव पार्टी के जैक गोल्डस्मिथ को भारी अंतर से पराजित किया। उनको 57 फीसदी मत मिले जो ब्रिटेन में किसी भी नेता को मिला अब तक सबसे बड़ा जनादेश है। इससे ब्रिटेन की राजधानी में लेबर पार्टी की वापसी हुई है जो आठ साल से सत्ता से बाहर थी।
खान को आज साउथवार्क कैथड्रल में आयोजित बहुधर्मी समारोह में आधिकारिक रूप से मेयर पद की शपथ दिलाई। खान को कुल 1,310,143 मत मिले।
उन्होंने कार्यालयी उद्घोषणा पर हस्ताक्षर करने से पहले कहा, सुप्रभात। मेरा नाम सादिक खान है और मैं लंदन का मेयर हूं। मैं सभी लंदनवासियों का मेयर रहूंगा।
बीती रात अपने विजयी भाषण में खान ने लंदन को दुनिया का सबसे महान शहर करार दिया और कहा कि उन्होंने कभी इसकी कल्पना नहीं की थी कि उनके जैसा कोई व्यक्ति लंदन का मेयर चुना जाएगा। खान ने कहा, लंदन तुम्हारा शुक्रिया। लंदन दुनिया में सबसे महान शहर है। मुझे अपने शहर पर बहुत गर्व है। आप लोगों ने मुझमें जो विश्वास जताया है उससे मैं बहुत अभिभूत हूं। मैं चाहता हूं कि हर एक लंदनवासी को वो अवसर मिले जो मुझे और मेरे परिवार को हमारे शहर ने दिए।
उन्होंने कहा, अवसर सिर्फ अस्तित्व बनाए रखने का नहीं, बल्कि कामयाबी का है। गोल्डस्मिथ की ओर से चलाए गए विभाजनकारी अभियान का प्रत्यक्ष हवाला देते हुए उन्होंने कहा, यह चुनाव बिना विवाद के नहीं हुआ और मुझे बहुत गर्व है कि लंदन ने भय के उपर आशा और विभाजन के उपर एकता को चुना।
Latest World News