मॉस्को: सीरिया में रूस का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे उसमें सवार उसके दोनों पायलटों की मौत हो गयी। रूस के रक्षा मंत्रालय के हवाले से संवाद एजेंसियों ने यह खबर दी है। (महिलाओं द्वारा शारीरिक उत्पीड़न के आरोपों के चलते न्यूयार्क के अटार्नी जनरल ने दिया इस्तीफा )
तास समाचार एजेंसी ने बयान के हवाले से बताया कि ‘‘ सीरियाई अरब गणराज्य के पूर्वी क्षेत्रों की एक नियमित उड़ान के दौरान एक रूसी केए -52 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में विमान के दोनों पायलटों की मौत हो गयी। ’’
इसमें बताया गया है कि यह हादसा संभवत: तकनीकी खराबी के कारण हुआ होगा और बचाव टीम ने शवों को बरामद कर लिया है। रूसी सेना का यह दूसरा विमान एक सप्ताह से कम समय के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। तीन मई को रूस का एक लड़ाकू विमान एक एयरबेस से उड़ान भरने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें दोनों पायलटों की मौत हो गयी थी।
Latest World News