मास्को: परमाणु परीक्षण रोकने की उत्तर कोरिया के नेता किम जांग उन की घोषणा का मास्को ने स्वागत किया है और अमेरिका तथा प्योंगयांग से तनाव कम करने के लिए मिलकर काम करने का आह्वान किया है। (30 दिन के अंदर भारतीय सिख महिला के भाग्य का फैसला करें गृह मंत्रालय )
रूस के विदेश मंत्रालय ने आज एक बयान में कहा , ‘‘ हम डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक द्वारा कोरिया के परमाणु और मिसाइल परीक्षणों को 21 अप्रैल से रोकने के फैसले पर वर्किंग पार्टी के अध्यक्ष किम जांग उन की घोषणा का स्वागत करते हैं। ’’
इसमें कहा गया , ‘‘ हम इस फैसले को कोरियाई प्रायद्वीप में भविष्य में तनाव कम करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानते हैं। ’’ उत्तर कोरिया के नेता जांग उन ने शनिवार को कहा कि वह परमाणु परीक्षण और अंतरमहाद्वीपीय मिसाइल परीक्षण रोकेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसका स्वागत किया।
Latest World News