A
Hindi News विदेश यूरोप रूस ने सोयूज रॉकेट से सफलतापूर्व प्रक्षेपित किए 11 अंतरिक्ष उपग्रह

रूस ने सोयूज रॉकेट से सफलतापूर्व प्रक्षेपित किए 11 अंतरिक्ष उपग्रह

रूस ने गुरुवार को अंतरिक्ष के क्षेत्र में एक बड़ी कामयाबी हासिल की। इस मुल्क ने वोस्तोच्ने कॉस्मोड्रोम से 11 उपग्रह सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किए...

Representational Image | AP Photo- India TV Hindi Representational Image | AP Photo

मॉस्को: रूस ने गुरुवार को अंतरिक्ष के क्षेत्र में एक बड़ी कामयाबी हासिल की। इस मुल्क ने वोस्तोच्ने कॉस्मोड्रोम से 11 उपग्रह सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किए। नवनिर्मित स्पेसपोर्ट से यह तीसरा प्रक्षेपण है। इस प्रक्षेपण को रूस के सोयूज रॉकेट द्वारा अंजाम दिया गया। इस रॉकेट ने अंतरिक्ष में रूस के 2 तथा अमेरिका और जर्मनी के 9 सैटेलाइट स्थापित किए।

इस वर्ष देश का यह पहला उपग्रह प्रक्षेपण पिछले वर्ष नवंबर में पूर्वी रूस के कॉसमोड्रोम से इसी प्रकार के उपग्रह के प्रक्षेपण और घंटों बाद मौसम संबंधी उस उपग्रह से संपर्क टूट जाने के बाद हुआ है। प्रक्षेपण नियत समय में हुआ और सोयूज रॉकेट रूस के दो पृथ्वी निगरानी उपग्रह, अमेरिका के नौ और जर्मन पिग्गी सैटेलाइट ले कर रवाना हुआ।

अंतरिक्ष एंजेंसी ने एक बयान जारी करते हुए कहा उड़ान कार्यक्रम के अनुरूप फ्रीगेट अपर स्टेज को कक्षा में स्थापित किया गया।

Latest World News