नई दिल्ली: कीथ रूपर्ट मर्डोक ऑस्ट्रेलिया में जन्में अमेरिकी बिजनेसमैन हैं। मीडिया में उनके कई सफल अख़बार और न्यूज़ चैनल हैं और इसी वजह से उन्हें मीडिया मुग़ल के नाम से जाना जाता है। रुपर्ट 1952 में पिता सर कीथ आर्थर मर्डोक की मृत्यु के बाद ऑस्ट्रेलिया न्यूज लिमिटेड कंपनी के मैनेजिंग डाएरेक्टर बनें थे। 1950 और 60 के दशक में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में कई समाचार पत्रों का अधिग्रहण किया था। आज वह वैश्विक मीडिया होल्डिंग कंपनी न्यूज कॉर्पोरेशन के संस्थापक, अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी भी हैं जो कि दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी मीडिया कंपनी है।
कब किससे की शादी
1. 1956 में रुपर्ट मर्डॉक ने एक बच्चे की मां पेट्रीसिया ब्रूकर से शादी की थी। ये शादी लगभग दस साल चली और 1967 में उनका तलाक हो गया।
Rupert Murdoch
2. पेट्रीसिया से तलाक के बाद 1967 में ही मर्डोक ने पेशे से पत्रकार अन्ना मारिया तोरव से शादी की और तीन बच्चे भी पैदा किये। दोनों ने 22 साल तक शादीशुदा जिंदगी बिताई लेकिन फिर 1999 में दोनो का तलाक हो गया। तलाक में हर्ज़ाने के तौर पर मर्डॉक को 1.2 अरब डॉलर के मूल्य की संपत्ति मारियो को देनी पड़ी।
Rupert Murdoch
3. मारिया से तलाक होने के सिर्फ 17 दिन बाद 68 साल के रुपर्ट ने 25 जून 1999 को उम्र में आधी चीन में जन्मी वेंड़ी डेंग से शादी की थी जो स्टार टीवी की उपाध्यक्ष थी। मार्डोक की डेंग से दो बेटियां हैं। 13 जून 2013 में उनका डेंग के साथ भी तलाक हो गया। एक न्यूज कंपनी के प्रवक्ता का कहना था कि ये शादी 6 महीने भी ढ़ंग से नहीं चल पाई।
इसी साल 2016 में फिर से मर्डॉक ने अपनी सगाई की बात सबके सामने रखी है। अब वह पूर्व मॉडल जेरी हॉल से सगाई करने वाले हैं। मिल रही जानकारी के मुताबिक मर्डॉक और जैरी हॉल के संबंध गर्मियों में शुरू हुए। जोड़ी शादी और भविष्य को लेकर काफी उत्साहित हैं। मर्डॉक और हॉल को पहली बार लंदन में ऑस्ट्रेलिया-न्यूज़ीलैंड रग्बी वर्ल्ड कप फाइनल मैच के दौरान अक्तूबर में साथ देखा गया था। मर्डॉक के 6 बच्चे होने के साथ-साथ 13 परपोते भी हैं।
Latest World News