पेरिस: फ्रांस की राजधानी पेरिस के रिट्ज होटल की एक दुकान से बुधवार को हथियारबंद लुटेरे 50 लाख डॉलर से अधिक मूल्य के आभूषण लेकर फरार हो गए। इन लुटेरों के हाथों में कुल्हाड़ियां थीं। (अमेरिका ने की ईरान में बंद अपने राजनीतिक कैदियों की ‘‘तत्काल रिहाई’’ की मांग )
पुलिस ने लूट के लिए तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। पेरिस पुलिस ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फिलहाल दो अन्य संदिग्ध फरार हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, लूट के दौरान पांच लुटेरों के समूह ने कुल्हाड़ियों से होटल के आभूषण स्टोर की खिड़की तोड़ी और आभूषण लूट लिए।
ऐसा अनुमान है कि यह लूट 53.8 लाख डॉलर से अधिक की थी। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि क्या लूटा गया कोई आभूषण बरामद हुआ है या नहीं। पुलिस ने बताया कि गश्त कर रहे पुलिस के दल ने लूट के दौरान ही तीन को धर दबोचा जबकि दो फरार हो गए।
Latest World News