लंदन: ब्रिटेन के चांसलर ऋषि सुनक दिवाली के त्योहार के दौरान दीया जलाते हुए देखे गए। ब्रिटेन में भारतीय मूल के वित्त मंत्री को अपने निवास से बाहर निकल कर दरवाजे के सामने दीयों को जलाते हुए देखा गया। ब्रिटेन में रहते हुए भी वह भारतीय परमपरा का पालन करते पहले भी कई मौकों पर देखें गए है। ऋषि सुनक ने डाउनिंग स्ट्रीट नंबर 11 के बाहर मिट्टी के दीए जलाए। इंडियन इन लंदन नाम से ट्विटर हेंडल ने उनके दीया जलाते हुए वीडियो को ट्वीट किया है।
डाउनिंग स्ट्रीट में इंग्लैंड के प्रधानमंत्री और राजकोष विभाग के कुलपति के आधिकारिक निवास और कार्यालय हैं। ऋषि सनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी हर साल दीवाली के मौके पर स्वामीनारायण मंदिर में अन्नकुट की मेजबानी करते है और इस दौरान भोज का भी वितरण करते है। ब्रिटेन में इस साल दीवाली समारोह लोग कोरोना वायरस के कारण घरों में रहकर सेलिब्रेट कर रहे है।
कोरोना वायरस के इस दौर में सुनक का यह संदेश ब्रिटेन में रह रहे उन हिंदुओं के लिए है। सुनक चाहते है कि लोग लॉकडाउन नियमों का पालन करें और मित्रों और परिवारों से मिलने की परंपरा से परहेज करें। सुनक ने कहा इसके बारे में कहा कि मुझे पता है कि एक दूसरे से नहीं मिल पाना कितना मुश्किल है।
Latest World News