ब्रुसेल्स: नाटो प्रमुख ने संकट में चल रहे विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन की प्रशंसा उत्तर कोरिया संकट में उनके द्वारा निभाए गए महत्वपूर्ण भूमिका के लिए की है। ऐसी खबरें हैं कि टिलरसन का पद खतरे में है।
जेन्स स्टोल्टेनबर्ग ने इस बात पर जोर दिया है कि ब्रुसेल्स में इस सप्ताह नाटो विदेश मंत्रियों की होने वाली बैठक टिलरसन के भविष्य पर छाए संदेहों की वजह से प्रभावित न हो। व्हाइट हाउस से हुए गुमनाम लीक इस ओर इशारा कर रहे हैं कि टिलरसन एक सप्ताह के भीतर पद से हटाए जा सकते हैं।
शुक्रवार को इस बात से इंकार करने के बाद भी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टिलरसन को याद दिलाया है, '' मैं अंतिम निर्णय लूंगा।'' प्योंगयांग के परमाणु और बैलिस्टक मिसाइल परीक्षण से उपजे संकट की स्थिति को संभालने के प्रयासों के लिए स्टोल्टेनबर्ग ने टिलरसन को अपना समर्थन दिया है।
Latest World News