A
Hindi News विदेश यूरोप अलेप्पो में जानलेवा हमले के बाद बचाव अभियान स्थगित

अलेप्पो में जानलेवा हमले के बाद बचाव अभियान स्थगित

सीरिया के अलेप्पो शहर से लड़ाकों और नागरिकों को बाहर निकालने का अभियान आज अगली सूचना आने तक स्थगित कर दिया गया।

rescue operations suspended in aleppo - India TV Hindi rescue operations suspended in aleppo

अलेप्पो: सीरिया के अलेप्पो शहर से लड़ाकों और नागरिकों को बाहर निकालने का अभियान आज अगली सूचना आने तक स्थगित कर दिया गया। बंदूकधारियों के विद्रोहियों से घिरे हुए दो गांवों में इसी तरह के एक अभियान के लिए तैनात बसों पर हमला करने के बाद यह फैसला किया गया।

इसके साथ ही सीरिया के सहयोगी रूस ने फ्रांस द्वारा अलेप्पो में संयुक्त राष्ट्र के पर्यवेक्षक भेजने के लिए तैयार किए गए मसौदा प्रस्ताव पर सुरक्षा परिषद में वीटो करने की चेतावनी दी और इसके जवाब में एक दूसरा मसौदा प्रस्ताव दिया। राजनयिकों ने कहा कि सुरक्षा परिषद में कल मतदान होगा।

अलेप्पो में विद्रोहियों के कब्जे वाले आखिरी इलाकों में फंसे हजारों सीरियाई आम नागरिकों एवं विद्रोहियों को बाहर निकालने का अभियान बहाल करने के लिए दर्जनों बस वहां गई थीं। बचाव अभियान शुक्रवार को भी स्थगित कर दिया गया था।

Latest World News