A
Hindi News विदेश यूरोप मीडिया से नाराज हुई ब्रिटेन की महारानी, जानिए क्यों

मीडिया से नाराज हुई ब्रिटेन की महारानी, जानिए क्यों

लंदन: बकिंघम पैलेस ने ब्रिटेन के एक टैब्लॉयड द्वारा महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की दशकों पुरानी तस्वीरें छापने को लेकर नाराजगी जताई है, जिसमें महारानी अपने बचपन में नाजी शैली में अभिवादन (नाजी सैल्यूट) करती दिख

मीडिया से नाराज हुई...- India TV Hindi मीडिया से नाराज हुई ब्रिटेन की महारानी, जानिए क्यों

लंदन: बकिंघम पैलेस ने ब्रिटेन के एक टैब्लॉयड द्वारा महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की दशकों पुरानी तस्वीरें छापने को लेकर नाराजगी जताई है, जिसमें महारानी अपने बचपन में नाजी शैली में अभिवादन (नाजी सैल्यूट) करती दिख रही हैं। 'द सन' ने 1933 की इस तस्वीर को अपने पहले पन्ने पर प्रकाशित किया और उसके स्रोत का खुलासा करने से इंकार कर दिया।

बकिंघम पैलेस के एक प्रवक्ता ने शनिवार रात कहा, यह निराशाजनक है कि आठ दशक पहले बनी फिल्म स्पष्ट रूप से महारानी के व्यक्तिगत पारिवारिक लेखागार से हासिल की गई और उसका इस तरह दुरुपयोग हुआ। तब सात साल की राजकुमारी एलिजाबेथ स्कॉटलैंड के बालमोरल कैसल में भावी राजा किंग जॉर्ज पंचम द्वारा लिए गए एक ब्लैक एंड व्हाइट फुटेज में कैमरे के पास खेलती नजर आ रही हैं।

महारानी, उनकी बहन राजकुमारी मार्ग्रेट, उनकी मां महारानी एलिजाबेथ और उनके चाचा प्रिंस ऑफ वेल्स (एडवर्ड अष्ठम) संभवत: हिटलर का मजाक उड़ाने के लिए नाजी शैली में अभिवादन कर रहे हैं। अखबार के प्रबंध संपादक स्टिग अबेल ने कहा कि वह फुटेज के ‘दुरुपयोग’ के आरोप को खारिज करते हैं। उन्होंने कहा कि अखबार ने इसका इस्तेमाल केवल इसलिए किया, क्योंकि यह एक महत्वपूर्ण एवं दिलचस्प मुद्दा है और राष्ट्रीय एवं जन हित से जुड़ा चर्चा का विषय है।

 

Latest World News