A
Hindi News विदेश यूरोप पुतिन ने 'वीजा फ्री बिल' कानून पर हस्ताक्षर किए

पुतिन ने 'वीजा फ्री बिल' कानून पर हस्ताक्षर किए

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को 'वीजा फ्री बिल' कानून पर हस्ताक्षर किए। यह देश में आयोजित होने वाले 2018 फीफा विश्व कप के मैचों को देखने आने वाले विदेशी दर्शकों के लिए है।

Vladimir Putin - India TV Hindi Vladimir Putin

मॉस्को: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को 'वीजा फ्री बिल' कानून पर हस्ताक्षर किए। यह देश में आयोजित होने वाले 2018 फीफा विश्व कप के मैचों को देखने आने वाले विदेशी दर्शकों के लिए है। इस विधेयक में 'फैन आईडी' विचार प्रस्तुत किया गया है, जिससे ऐसा माना जा रहा है कि इस आईडी के धारकों को रूस में बिना किसी वीजा के प्रवेश करने और विश्व कप के मुकाबलों की समाप्ति तक रहने की अनुमति होगी।

इसके साथ ही ये आईडी धारक इस चैम्पियनशिप के शुरू होने के पहले 10 दिन और समाप्ति के बाद 10 दिनों तक रूस में रह सकते हैं। रूस में प्रवेश करने से पहले देश की सीमा पर 'फैन आईडी' धारण करने वाले व्यक्ति को पहचान पत्र, मैच का टिकट या टिकट की खरीद की पुष्टि करने वाले दस्तावेज को पेश करना होगा।

इस विधेयक के मसौदे को पिछले माह से रूसी संसद के दोनों सदनों- 'फेडरेशन काउंसिल' और 'स्टेट डुमा' में पास कर दिया गया था। रूस ने पांच साल पहले ही 2018 विश्व कप के आयोजन की दावेदारी हासिल कर ली थी। हालांकि, वर्तमान में देश अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल प्रतियोगिता की तैयारी में व्यस्त है। पुतिन ने जुलाई 2014 में फीफा विश्व कप के दौरान 'वीजा फ्री एंट्री' नीति की घोषणा की थी।

Latest World News