A
Hindi News विदेश यूरोप रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मिले PM मोदी, शिखर सम्मेलन का आगाज

रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मिले PM मोदी, शिखर सम्मेलन का आगाज

मास्को: रूस में सोलहवें भारत-रूस शिखर सम्मेलन की शुरुआत हो गई है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत

pm modi- India TV Hindi pm modi

मास्को: रूस में सोलहवें भारत-रूस शिखर सम्मेलन की शुरुआत हो गई है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल और विदेश सचिन एस जयशंकर मौजूद थे। दोनों देशों के बीच कई क्षेत्रों में अहम समझौते होने की उम्मीद है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्विटर पर लिखा, "क्रेमलिन से। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति पुतिन के बीच 16वां वार्षिक शिखर सम्मेलन शुरू हो गया है।" पीएमओ इंडिया ने एक अलग ट्वीट में कहा, "क्रेमलिन में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता शुरू।"

वार्ता के बाद कई प्रमुख समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है। वार्ता से पहले मोदी ने अलेक्जेंड्रोस्की उद्यान में एक अज्ञात सैनिक के मकबरे पर चादर चढ़ाई। दोनों नेता क्रेमलिन में दोनों देशों की प्रमुख कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों से भी मिलेंगे। मोदी रूस में भारतीय समुदाय और भारत के मित्र समुदाय को संबोधित करेंगे।

इससे पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने पीएम मोदी को महात्मा गांधी की डायरी का एक हस्तलिखित पन्ना और बंगाल की एक 18वीं सदी की तलवार उपहार स्वरूप भेंट की। बीती रात क्रेमलिन में दोनों नेताओं के बीच निजी मुलाकात के दौरान रूसी राष्ट्रपति ने मोदी को यह उपहार प्रदान किया।

दो दिवसीय रूस यात्रा पर यहां आए मोदी ने ट्वीट किया, ‘राष्ट्रपति पुतिन ने मुझे गांधीजी की डायरी का एक पन्ना भेंट किया जिस पर बापू की हाथ से लिखी हुई टिप्पणियां हैं। राष्ट्रपति पुतिन ने एक 18वीं सदी की बंगाल की तलवार भी उपहार में दी है जिस पर चांदी के तारों की नक्काशी की गई है। मैं उपहार के लिए उनका शुक्रिया अदा करता हूं।’

गौरतलब है कि पीएम मोदी द्विपक्षीय वार्षिक सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दो दिन के रूस दौरे पर गए हैं।

Latest World News