A
Hindi News विदेश यूरोप ब्रिटेन के पीएम डेविड कैमरन की टीम में प्रीति पटेल को कैबिनेट में जगह

ब्रिटेन के पीएम डेविड कैमरन की टीम में प्रीति पटेल को कैबिनेट में जगह

लंदन : प्रधानमंत्री डेविड कैमरन अपनी पहली पूरी तरह कंजर्वेटिव सरकार की नयी कैबिनेट को अंतिम रूप दे रहे हैं और उन्होंने आज ब्रिटेन के सबसे प्रसिद्ध भारतीय मूल के सांसदों में शामिल प्रीति पटेल

कैमरन की टीम में...- India TV Hindi कैमरन की टीम में प्रीति पटेल को कैबिनेट में जगह

लंदन : प्रधानमंत्री डेविड कैमरन अपनी पहली पूरी तरह कंजर्वेटिव सरकार की नयी कैबिनेट को अंतिम रूप दे रहे हैं और उन्होंने आज ब्रिटेन के सबसे प्रसिद्ध भारतीय मूल के सांसदों में शामिल प्रीति पटेल को नया रोजगार मंत्री बनाकर प्रोन्नत किया है।

गत सात मई को हुए आम चुनाव में एसेक्स की विटहम सीट से बड़े अंतर से पुन: निर्वाचित हुईं प्रीति ब्रिटेन की नयी रोजगार मंत्री के रूप में कामकाज संभालेंगी। इससे पहले महिला सांसद ईस्टर मैकवी इस पद पर थीं जो चुनाव हार गयी हैं।

प्रीति पटेल ने ट्विटर संदेश में लिखा, निर्माण और पेंशन विभाग में रोजगार मंत्री के तौर पर नियुक्ति वाकई विशेष बात है। लंदन में जन्मी प्रीति निर्माण और पेंशन विभाग की प्रमुख नहीं होंगी लेकिन उन्हें पहली जिम्मेदारी से प्रोन्नत कर कैबिनेट का दर्जा दिया गया है। यह देखना होगा कि वह ब्रिटिश प्रधानमंत्री की इंडियन डायसपोरा चैंपियन के तौर पर मानद जिम्मेदारी आगे भी निभाती रहेंगी या नहीं।

Latest World News