A
Hindi News विदेश यूरोप क्वीन एलिजाबेथ के जन्मदिन पर छाए रहे प्रिंस जॉर्ज, देखें तस्वीरें...

क्वीन एलिजाबेथ के जन्मदिन पर छाए रहे प्रिंस जॉर्ज, देखें तस्वीरें...

लंदन पहुंचे अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा और मिशेल शाही परिवार के कई सदस्यों से मिले। मुलाकात के बाद सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी ब्रिटेन के नन्हे राजकुमार जॉर्ज ने। प्रिंस जॉर्ज और बराक ओबामा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

barack obama and prince george- India TV Hindi barack obama and prince george

नई दिल्ली: क्वीन एलिजाबेथ के 90वें जन्मदिन के मौके पर लंदन पहुंचे अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल शाही परिवार के कई सदस्यों से मिले। इस मुलाकात के बाद सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी ब्रिटेन के नन्हे राजकुमार जॉर्ज ने। प्रिंस जॉर्ज और बराक ओबामा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। क्वीन एलिजाबेथ का जन्म 21 अप्रैल, 1926 को हुआ था। साल 1952 में अपने पिता जॉर्ज-षष्टम के निधन के बाद वह ब्रिटेन की महराननी बनीं।

हमेशा ही सुर्खियों में रहने वाले 2 साल के प्रिंस जॉर्ज ने इस वार भी बाजी मारी। प्रिंस जॉर्ज को सोने से पहले इन खास मेहमानों से कुछ मिनट मिलने की इजाजत दी गई। इस दौरान वह पजामा और वाइट गाउन में थे।

prince george with kate middleton

तस्वीरों में जॉर्ज को बराक ओबामा से हाथ मिलाते और घोड़े पर बैठकर खेलते देखा जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि यह वही घोड़ा है जिसे बराक ओबामा ने जॉर्ज के जन्म पर गिफ्ट किया था।

जब ओबामा और मिशेल केंसिंग्टन पैलेस में डिनर के लिए पहुंचे तो उनका स्वागत प्रिंस विलियम और केट मिडिलटन ने किया।

prince george riding tiny horse

महारानी के जन्मदिन पर 21 तोपों की सलामी दी गई। यह सलामी हिल्सबारो कैस्टल, कार्डिफ कैस्टल और एडिनबर्ग कैस्टल सहित कई स्थानों पर दी गई। लंदन में हाइड पार्क में मध्यरात्रि में किंग्स ट्रूप रॉयल हॉर्स आर्टिलरी ने 41 तोपों की सलामी दी गई। हॉनरेबल आर्टिलरी कंपनी ने टेम्स नदी दूसरी तरफ स्थित टॉवर ऑफ लंदन से 62 तोपों की सलामी दी गई।

जन्मदिन के मौके पर महारानी ने विंडसर में पहला दीप जलाया और बाद में पूरे ब्रिटेन 900 से अधिक दीप जलाए गए।

Latest World News