A
Hindi News विदेश यूरोप पोप फ्रांसिस ने 25 साल से नहीं देखा TV

पोप फ्रांसिस ने 25 साल से नहीं देखा TV

वेटिकन: अगर हम आपको बताएं कि पोप फ्रांसिस ने 15 जुलाई 1990 से टीवी नहीं देखा है, तो शायद आप यकीन नहीं करेंगे, लेकिन खुद पोप ने एक न्यूजपेपर को दिए इंटरव्यू में यह खुलासा

पोप फ्रांसिस ने 25 साल...- India TV Hindi पोप फ्रांसिस ने 25 साल से नहीं देखा TV

वेटिकन: अगर हम आपको बताएं कि पोप फ्रांसिस ने 15 जुलाई 1990 से टीवी नहीं देखा है, तो शायद आप यकीन नहीं करेंगे, लेकिन खुद पोप ने एक न्यूजपेपर को दिए इंटरव्यू में यह खुलासा किया है।

'डेली टेलीग्राफ' की रिपोर्ट के अनुसार, पोप फ्रांसिस ने 'ला वोज देल पेब्लो' को बताया कि उन्होंने साल 1990 में टीवी ना देखने का फैसला किया था। उन्होंने बताया कि वह 10 मिनट सिर्फ वेटिकन सिटी का आधिकारिक अखबार 'ऑसर्वेटर रोमानो' ही पढ़ते हैं।

जब पोप से पूछा गया कि वे अपनी पुरानी जिंदगी की किस चीज को सबसे ज्यादा मिस करते हैं, तो उन्होंने बताया कि वे पैदल चलना और पिज्जा ऑर्डर करना मिस करते हैं।

पोप ने बताया, जब मैं ब्यूनस आयर्स में कार्डिनल था, मैं काफी पैदल चलता था। उन्होंने यह भी बताया कि वह ज्यादा सोना पसंद करते हैं, लेकिन सुबह जल्दी उठ जाते हैं। वह रात 9 बजे बिस्तर पर चले जाते हैं और एक घंटा किताब पढ़ने के बाद सो जाते हैं। वह सुबह 4 बजे उठ जाते हैं और दोपहर में भी कुछ देर आराम करते हैं।

Latest World News