A
Hindi News विदेश यूरोप पोप फ्रांसिस ने मनाया क्रिसमस की पूर्व संध्या का उत्सव

पोप फ्रांसिस ने मनाया क्रिसमस की पूर्व संध्या का उत्सव

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस ने क्रिसमस की पूर्व संध्या पर सेंट पीटर्स बैसीलिका में क्रिसमस ईव मास मनाया और दुनिया में शांति, युद्धग्रस्त क्षेत्रों में फंसे निर्दोष लोगों की सुरक्षा, प्रवास और गरीबी जैसी समस्याओं

pope francis celebrated christmas eve celebration- India TV Hindi pope francis celebrated christmas eve celebration

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस ने क्रिसमस की पूर्व संध्या पर सेंट पीटर्स बैसीलिका में क्रिसमस ईव मास मनाया और दुनिया में शांति, युद्धग्रस्त क्षेत्रों में फंसे निर्दोष लोगों की सुरक्षा, प्रवास और गरीबी जैसी समस्याओं को दूर करने की अपील की।

सिस्टीन चैपल में ग्लोरिया और बैसीलिका की घंटियां पूरे रोम में सुनाई दीं। क्रिसमस की पूर्व संध्या की प्रार्थना क्रिसमस के मौसम का पहला बड़ा कार्यक्रम था। इसके बाद पोप ने इस मौके पर शहर और पूरी दुनिया को आर्शीवाद दिया। पोप फ्रांसिस ने वर्ष 2016 में इस्लामिक चरमपंथियों की हिंसा पर लगातार अफसोस जाहिर किया और शांति की अपील की है।

प्रवासी संकट के समाधान के लिए उन्होंने यह कहते हुए यूरोप से अधिक से अधिक शरणार्थियों को शरण देने की मांग की थी कि जीसस खुद भी शरणार्थी थे। उन्होंने संपन्न लोगों के पास मौजूद अधिकतर सामान से लेकर खाद्य सामग्री तक की बर्बादी पर यह कहते हुए निराशा जाहिर की है कि हर दिन कई बच्चों और गरीब लोगों की भूख से मौत होती है।

Latest World News