इस्तांबुल: तुर्की की राजधानी में एक हथियारबंद व्यक्ति ने शनिवार को एक भीड़भाड़ वाले शॉपिंग मॉल में गोलीबारी कर एक व्यक्ति को घायल कर दिया। समाचार पत्र हुर्रियत डेली की एक रपट के मुताबिक, एक सेवानिवृत्त सुरक्षा अधिकारी ने बाहसेलिवलर जिले में मेट्रोपोर्ट मॉल में अपने दामाद पर गोलियां चलाईं, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
हुर्रियत के मुताबिक, दामाद ने ससुर से कहा कि वह उसकी बेटी को तलाक देने की योजना बना रहा है, जिसके बाद झल्लाए ससुर ने उस पर गोलियां दागीं। सुरक्षा बलों ने तत्काल मॉल का निकास द्वार बंद कर दिया, जबकि इस घटना से इस्तांबुल के लोगों ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। घटना के तुरंत बाद पुलिस हरकत में आ गई।
दरअसल संभावित आतंकवादी हमलों को लेकर इस्तांबुल हाई अलर्ट पर है, क्योंकि मेट्रोपोलिस व अंकारा में हाल के महीनों में आतंकवादी हमलों को अंजाम दिया गया है। करीब एक महीने पहले ही इस्तांबुल के व्यस्त कारोबारी इलाके में एक आत्मघाती हमले में पांच लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 20 घायल हुए थे। उस घटना में आत्मघाती हमलावर भी मारा गया था। शहर के गवर्नर वासिप साहीन ने तब बताया था कि हमलावर ने इस्तिकलाल स्ट्रीट पर स्थानीय प्रशासन के एक दफ्तर के बाहर विस्फोट किया था। उससे पहले इसी साल जनवरी के महीने में भी विस्फोट में करीब 10 लोग मारे गए थे।
Latest World News