A
Hindi News विदेश यूरोप पोलैंड का आरोप, विमान दुर्घटना में रूस का हाथ

पोलैंड का आरोप, विमान दुर्घटना में रूस का हाथ

पॉलैंड में हुई विमान दुर्घटना को लेकर पोलैंड के अभियोजकों ने आरोप लगाय है कि रूस ने जानबूझकर यह दुर्घटना करवाई थी। उनका यह भी दावा है कि उनके पास इसके सबूत है।

poland- India TV Hindi poland

वारसॉ: वर्ष 2010 में पॉलैंड में हुई विमान दुर्घटना को लेकर पोलैंड के अभियोजकों ने आरोप लगाय है कि रूस ने जानबूझकर यह दुर्घटना करवाई थी। उनका यह भी दावा है कि उनके पास इसके सबूत है। इसमें पोलिश राष्ट्रपति और 95 अन्य लोगों की जान चली गई थी।

डेलीमेल ऑनलाइन की रिपोर्ट के अनुसार, पोलैंड के राष्ट्रीय अभियोजक मरेक कुजिन्सकी ने कहा कि इस बात में 'कोई संदेह' नहीं है कि 2010 में रूस में हुई विमान दुर्घटना का एक प्रमुख कारण नियंत्रण कक्ष में मौजूद रूसी अधिकारी का व्यवहार भी था।

उप अभियोजक मरेक कुजिंस्की ने कहा कि दो हवाई यातायात नियंत्रक जानबूझकर वायु यातायात अव्यवस्था की स्थिति पैदा करने के दोषी हैं और वहां मौजूद तीसरा रूसी अधिकारी जानबूझकर कराई गई इस दुर्घटना में 'सहायता' करने का दोषी है।

10 अप्रैल, 2010 में हुई विमान दुर्घटना में राष्ट्रपति लेच काजिंस्की और 95 अन्य लोग मारे गए थे, जिनमें कई पोलैंड के शीर्ष राजकीय और सैन्य अधिकारी भी शामिल थे। पोलैंड और रूस दोनों ने अलग-अलग दुर्घटना की जांच की थी।

पोलैंड के जांचकर्ताओं ने जहां खराब मौसम और एक विमान चालक की गलतियों को जिम्मेदार ठहराया था, जो पूरी तरह प्रशिक्षित नहीं था, वहीं रूसी जांचकर्ताओं ने पोलैंड को इसका जिम्मेदार ठहराया है। रूस के अनुसार हवाई यातायात नियंत्रकों का इस मामले में कोई दोष नहीं था।

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के एक प्रवक्ता ने इस आरोप को खारिज करते हुए कहा कि 'इस दुर्घटना की परिस्थितियों का अच्छी तरह अध्ययन किया गया है' और 'हम ऐसे निष्कर्ष से सहमत नहीं हैं।'

Latest World News