स्वीडन में भारतीय समुदाय के बीच PM मोदी ने कहा, 'सबका साथ सबका विकास हमारी सरकार का मूल मंत्र'
पीएम मोदी ने अपनी विदेश यात्रा के दूसरे चरण के लिए लंदन रवाना होने से पहले स्टॉकहोम विश्वविद्यालय में भारतीय समुदाय के सम्मेलन को संबोधित किया।
स्टॉकहोम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी विदेश यात्रा के दूसरे चरण के लिए लंदन रवाना होने से पहले स्टॉकहोम विश्वविद्यालय में भारतीय समुदाय के सम्मेलन को संबोधित करते हुए भव्य स्वागत के लिए स्वीडन के प्रधानमंत्री का आभार जताया। प्रधानमंत्री ने भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय होने का गर्व ऐसी भावना है जो हमें एक-दूसरे को जोड़ती है.. मुश्किल समय में एक साथ खड़े होने का बल प्रदान करती है।
उन्होंने कहा, ''सरकार का फोकस इज ऑफ लिविंग पर है। आयुष्मान योजना के जरिए गरीबों को 5 लाख रुपये तक हेल्थ बीमा उपलब्ध कराने की योजना शुरू की है। यह दुनिया की सबसे बड़ी योजना है। हम ट्रांसफॉर्मेशन कर रहे हैं।'
'मुद्रा जैसी योजना से छोटे कारोबारियों को काफी लाभ हुआ.. जिन्हें कल तक कोई लोन बड़ी मुश्किल से मिल पाता था अब उन्हें आसानी से लोन मिल जाता है.. इससे रोजगार में बढ़ोत्तरी हुई.. इस योजना का लाभ प्राप्त करनेवालों में से 74 फीसदी महिलाएं हैं। इस योजना के जरिए 5.30 लाख करोड़ रुपये का लोन दिया।'
'पहले जो बेटी पैदा नहीं होती थी वह विधवा हो जाती थी और उनके नाम पर पेंशन निकलता रहता था। अब व्यवस्था बदल गई है। जनधन और डायरेक्ट बेनिफिट योजना से अब गलत हाथों में जानेवाला धन बच गया है। सबका साथ सबका विकास मंत्र बदलाव का कारण बन रहा है।'
'अंतरीक्ष के क्षेत्र में हमने नई उपलब्धि हासिल की है। अब पड़ोसी देशों के लिए हमने दक्षेस सैटेलाइट का प्रक्षेपण किया जिसका फायदा हमारे पड़ोसी देशों को भी मिल रहा है। अब सरकार तक पहुंच प्रिविलेज नहीं प्रैक्टिस हो गई है। हमने ऐसी प्रणाली स्थापित की है कि सामान्य आदमी भी सरकार से सीधे संवाद कर रहा है.. सरकारी दफ्तरों में फाइल रोककर रखने की संस्कृति नहीं रही। अब भारत में बिजनेस करना आसान हो गया है। '
'यमन में युद्ध के बीच से न केवल 4 हजार भारतीयों को बल्कि 2 हजार विदेशियों को भी हमने सकुशल उनके घर पहुंचाया.. पिछले चार साल में हमारी सरकार ने ऐसे कदम उठाए जिससे पूरी दुनिया में भारत का भरोसा बढ़ता जा रहा है।'
''चार साल पहले हमें जनता ने अपार जनादेश दिया था। पिछले चार साल में हमने न्यू इंडिया के निर्माण के लिए संकल्फ के साथ काम किया है। देश का सम्मान बढ़ाने में मैंने कोई कई कमी नहीं रखी है। मेरा प्रयास और आपका सहयोग भारत को विश्व में मजबूती के साथ स्थापित कर रहा है।'
इससे पहले स्वीडन के साथ कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। पीएम मोदी ने कहा कि स्वीडन हमारे मेक इन इंडिया प्रोग्राम का बड़ा साझेदार है। 2016 में मुंबई समिट 2016 के दौरान स्वीडन प्रधानमंत्री बड़े डेलिगेशन के साथ आए थे। पिछले 30 साल में यह पहला मौका है जब कोई भारतीय प्रधानमंत्री स्वीडन के दौरे पर गया हो। इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी सन 1988 में स्वीडन गए थे।
इससे पहले स्वीडन पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्टॉकहोम मे देसी अंदाज में स्वागत हुआ और पीएम मोदी ने भी तिरंगा लहराते, शंख बजाते, मोदी-मोदी के नारे लगाते भारतीय समुदाय के लोगों को निराश नहीं किया। वह एक-एक कर लोगों के पास पहुंचे और उनसे पूरी गर्मजोशी से हाथ मिलाया। यहां रहने वाले भारतीय समुदाय में भारतीय पीएम को देखने और उनसे मिलने की जबरदस्त चाह थी।