A
Hindi News विदेश यूरोप 21 साल बाद दावोस में भारत के PM, स्विट्जरलैंड से दुनिया को मोदी मंत्र

21 साल बाद दावोस में भारत के PM, स्विट्जरलैंड से दुनिया को मोदी मंत्र

भारत के लिए गौरव की बात है कि भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों सम्मेलन का उद्घाटन कराया जाएगा...

narendra modi- India TV Hindi narendra modi

दावोस: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दावोस में 48वें वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के अधिवेशन में हिस्सा ले रहे हैं लेकिन अब से कुछ ही देर बाद पीएम मोदी का इंडिया वेलकम रिसेप्शन में संबोधन होगा। रात क़रीब एक बजे वो CEOs के साथ डिनर करेंगे और उनको भी संबोधित करेंगे।

बता दें कि इस साल दावोस समिट में दुनिया की महत्वपूर्ण कंपनियों के CEOs के साथ कुल 3000 से ज्यादा लोग शामिल हो रहे हैं जिसमें भारत का सबसे लंबा डेलीगेशन क़रीब 130 लोगों का है। भारत के डेलिगेशन में प्रधानमंत्री के साथ 6 मंत्रियों का समूह भी है। साथ ही 100 से ज्यादा कंपनियों के CEOs भी समिट में हिस्सा लेने दावोस पहुंचे हैं।

भारत के लिए गौरव की बात है कि भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों सम्मेलन का उद्घाटन कराया जाएगा। ऐसा बीस साल बाद पहली बार होगा जब कोई भारतीय पीएम इस कार्यक्रम में हिस्सा लेगा। इससे पहले 1997 में पीएम एच डी देवगौड़ा ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया था।

Latest World News