A
Hindi News विदेश यूरोप लंदन के वेम्बले स्टेडियम में मोदी का ‘मेगा शो’, 60 हजार लोगों को करेंगे संबोधित

लंदन के वेम्बले स्टेडियम में मोदी का ‘मेगा शो’, 60 हजार लोगों को करेंगे संबोधित

लंदन: ब्रिटेन की राजधानी लंदन का वेम्बले स्टेडियम आज ऐतिहासिक पल का गवाह बनेगा। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां 60 हजार भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करेंगे। इस दौरान ब्रिटिश पीएम डेविड कैमरन

लंदन के वेम्बले...- India TV Hindi लंदन के वेम्बले स्टेडियम में PM मोदी का ‘मेगा शो’

लंदन: ब्रिटेन की राजधानी लंदन का वेम्बले स्टेडियम आज ऐतिहासिक पल का गवाह बनेगा। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां 60 हजार भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करेंगे। इस दौरान ब्रिटिश पीएम डेविड कैमरन भी मौजूद रहेंगे। इस कार्यक्रम में 600 से ज्यादा कलाकार हिस्सा लेंगे। यह कार्यक्रम भारतीय समयानुसार 8 बजे शुरू होगा।

पूरे यूनाइटेड किंगडम के 1,500 नगरों से भारतीय मूल के लोग इस कार्यक्रम को देखने आएंगे. इसमें से 30 फीसदी लोगों की उम्र 30 साल से कम है. कार्यक्रम में जितनी भारतीय महिलाएं आ रही हैं, उनमें से 55 फीसदी महिलाओं की उम्र 40 साल से कम है. बहुत से मेहमान यूरोप, यूएस और भारत से विमानों से आए हैं. बता दें कि इससे पहले इंग्लैंड में इस तरह का कार्यक्रम सिर्फ पोप और नेल्सन मंडेला के लिए आयोजित किया गया था।

इस अवसर पर ब्रिटेन के अनेक सांसदों, उद्योगपतयों के साथ-साथ मनोरंजन, कला और संस्कृति से जुडी हस्तियां मौजूद रहेंगी.

‘वेलकम सॉन्ग’ से कनिका कूपर करेंगी PM मोदी का स्वागत

पीएम मोदी के संबोधन से पहले प्रसिद्ध बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर और जय स्टेज पर अपनी परफॉर्मेंस देंगे। कनिका कपूर ने वेलकम सॉन्ग तैयार किया है। गीत के बोल है ‘हैलो नमस्ते’ जिसमें ब्रिटेन और भारत की मित्रता का जिक्र है। कीर्ति माथुर ने इसको संगीत दिया है।

वेम्बले स्टेडियम में होगी ब्रिटेन की सबसे बड़ी आतिशबाजी

वेम्बले स्टेडियम में पीएम मोदी के दाखिल होते ही लंदन में दीवाली जैसा माहौल बन जाएगा। मोदी के भाषण के बाद जो आतिशबाजी होगी, उसे ब्रिटेन की अब तक की सबसे बड़ी आतिशबाजी होने का दावा किया गया है।

बनाई सबसे बड़ी रंगोली

ब्रिटेन में अब तक बनी सबसे बडी रंगोली वेम्बले स्टेडियम के पिच पर बनाई गई है. वेम्बले स्टेडियम पर पहली बार भारत और यूके के रंगों को इन्द्रधनुषी रूप में प्रस्तुत किया गया है.

लंदन में अंबेडकर हाउस का करेंगे औपचारिक उद्घाटन

शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लंदन में अंबेडकर हाउस का औपचारिक उद्घाटन करेंगे। पिछले हफ्ते पीएम मोदी ने कहा था कि मैं अपनी ब्रिटेन यात्रा को लेकर उत्साहित हूं और इसका एक विशेष कारण है। पिछले हफ्ते मैं एक बड़े अम्बेडकर मेमोरियल की आधारशिला रखने के लिए मुबंई गया था और अब मैं लंदन जा रहा हूं, जहां मैं उस हाउस का औपचारिक रूप से उद्घाटन करूंगा, जहां डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर रहते थे। यह हाउस हाल ही में भारत सरकार की संपत्ति बन गया है, जो अब 125 करोड़ भारतीयों के लिए प्रेरणा का केंद्र होगा।

गौरतलब है कि पीएम मोदी 12 नवंबर से 14 नवंबर तक ब्रिटेन दौरे पर है। प्रधानमंत्री बनने के बाद यह उनकी पहली ब्रिटेन यात्रा है।

Latest World News