लंदन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में आज ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ ने बकिंघम पैलेस में भोज दिया। आज ब्रिटेन की कई कंपनियों के सीईओ के साथ मुलाकात करने के बाद मोदी ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ के साथ लंच करने बकिंघम पैलेस पहुंचे।
बकिंघम पैलेस में महारानी एलिजाबेथ से मोदी ने मुलाकात की अपने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, विदेश सचिव और हाई कमिश्नर रंजन मथाई से परिचय कराया। महारानी ने बकिंघम पैलेस के मुख्य द्वार पर पीएम मोदी का स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने मोदी को रॉयल कलेक्शन दिखाया। इसके बाद लंच हुआ।
एतिहासिक बकिंघम पैलेस में महारानी एलिजाबेथ आज मोदी की मेजबान बनीं। दोनों की मुलाकात लंच के मौके पर हुई।
गौरतलब है कि पीएम मोदी 12 नवंबर से 14 नवंबर तक तीन दिन के ब्रिटेन दौरे पर है। पीएम बनने के बाद यह उनकी पहली ब्रिटेन यात्रा है।
Latest World News