A
Hindi News विदेश यूरोप फिलीपींस में मुस्लिम तीर्थयात्रियों को हज पासपोर्ट जारी करने पर रोक

फिलीपींस में मुस्लिम तीर्थयात्रियों को हज पासपोर्ट जारी करने पर रोक

फिलीपींस ने हाल ही में 170 से भी ज्यादा इंडोनेशियाइयों को मनीला के रास्ते सउदी अरब जाने के लिए फर्जी पासपोर्ट का इस्तेमाल करने के आरोप में हिरासत में लेने के बाद मुस्लिम तीर्थयात्रियों को हज के लिए पासपोर्ट जारी करने पर रोक लगा दी है।

hajj pilgrims- India TV Hindi hajj pilgrims

मनीला: फिलीपींस ने हाल ही में 170 से भी ज्यादा इंडोनेशियाइयों को मनीला के रास्ते सउदी अरब जाने के लिए फर्जी पासपोर्ट का इस्तेमाल करने के आरोप में हिरासत में लेने के बाद मुस्लिम तीर्थयात्रियों को हज के लिए पासपोर्ट जारी करने पर रोक लगा दी है। विदेश मंत्री परफेक्टो यासे ने मंगलवार को कहा कि हज के लिए पासपोर्ट जारी किया जाना विदेश विभाग में भ्रष्टाचार का कारण बन गया है।

उन्होंने कहा, "यह इस प्रकार की धोखाधड़ियों और भ्रष्टाचार का कारण बन गया है। इसलिए, सरकार इस प्रकार के दस्तावेज जारी करने पर रोक लगाने पर विचार कर रही है।"

हज पासपोर्ट विशेष प्रकार के यात्रा दस्तावेज होते हैं, जो तीर्थयात्रियों को मक्का की यात्रा के लिए जारी किए जाते हैं।

फिलीपीनी आव्रजन एजेंटों ने 19 अगस्त को कम से कम 177 इंडोनेशियाई नागरिकों को हिरासत में ले लिया था, जो कथित तौर पर हज पासपोर्ट का इस्तेमाल कर फिलीपींस छोड़ने का प्रयास कर रहे थे। उनके अलावा उन फिलीपीनी नागरिकों को भी हिरासत में लिया गया, जिन्होंने जाहिरा तौर पर ऐसे पासपोर्ट्स जारी कराने में मदद की थी।

प्रारंभिक जांच के अनुसार, इंडोनेशियाई नागरिकों ने यात्रा दस्तावेज प्राप्त करने के लिए प्रति पासपोर्ट 6,000 से 10,000 डॉलर का भुगतान किया था।

Latest World News