A
Hindi News विदेश यूरोप ब्रिटेन जाने वालों की संख्या बढ़कर 3,30,000

ब्रिटेन जाने वालों की संख्या बढ़कर 3,30,000

लंदन: ब्रिटेन में अन्य देशों से आने वालों की सालाना शुद्ध संख्या बढ़कर रिकार्ड 3,30,000 हो गई है, जो 2005 की पिछली रिकार्ड संख्या से 10 हजार अधिक है। समाचार पत्र गार्जियन के मुताबिक, राष्ट्रीय सांख्यिकी

ब्रिटेन जाने वालों की...- India TV Hindi ब्रिटेन जाने वालों की संख्या बढ़ी

लंदन: ब्रिटेन में अन्य देशों से आने वालों की सालाना शुद्ध संख्या बढ़कर रिकार्ड 3,30,000 हो गई है, जो 2005 की पिछली रिकार्ड संख्या से 10 हजार अधिक है। समाचार पत्र गार्जियन के मुताबिक, राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने कहा है कि मार्च में समाप्त वर्ष में अन्य देशों से ब्रिटेन आने वालों की सालाना शुद्ध संख्या साल-दर-साल आधार पर 94 हजार अधिक है। इस दौरान ब्रिटेन आने वालों की कुल संख्या 84 हजार बढ़कर 6,36,000 हो गई और ब्रिटेन से दूसरे देशों में जाने वालों की संख्या 9,000 घट गई।

ब्रिटेन आने वालों में यूरोपीय संघ के देशों से ब्रिटेन आने वालों की संख्या 56 हजार बढ़ी, जबकि अन्य देशों से ब्रिटेन आने वालों की संख्या 39 हजार बढ़ी है।

ब्रिटेन आने वालों की शुद्ध संख्या में सर्वाधिक योगदान ब्रिटेन में काम के लिए आने वालों का रहा, जिनका इस वृद्धि में 65 हजार का योगदान रहा।

आव्रजन मंत्री जेम्स ब्रोकेनशायर ने कहा कि ताजा आंकड़ा एक लाख के सरकारी लक्ष्य से 2,20,000 अधिक है और निराशाजनक है।मंत्री ने कहा कि सरकार ने यूरोपीय संघ से बाहर के देशों से आर्थिक आव्रजन घटाने के लिए और यूरोप में श्रम तथा लोक कल्याण सुधार की वार्ता करने के लिए आधिकारिक सलाह मांगी थी।

Latest World News