A
Hindi News विदेश यूरोप विमान में ऑक्सीजन का स्तर कम होने से इमरजेंसी लैंडिंग, 33 लोग घायल

विमान में ऑक्सीजन का स्तर कम होने से इमरजेंसी लैंडिंग, 33 लोग घायल

आयरलैंड की विमानन कंपनी 'रेयानएयर'के विमान में ऑक्सीजन का स्तर कम होने से फ्रैंकफर्ट के हान हवाईअड्डे पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।

<p>Passengers flight makes emergency landing in Germany 33...- India TV Hindi Passengers flight makes emergency landing in Germany 33 injured

बर्लिन: आयरलैंड की विमानन कंपनी 'रेयानएयर' के विमान में ऑक्सीजन का स्तर कम होने से फ्रैंकफर्ट के हान हवाईअड्डे पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। ऑक्सीजन का स्तर कम होने से विमान में सवार 33 लोगों को अस्पताल भी पहुंचाया गया है। (पाकिस्तान: जानें, इमरान खान ने एक बार फिर क्यों लिया PM नरेंद्र मोदी का नाम )

एफे ने रेयानएयर के प्रवक्ता के हवाले से बताया कि रेयानएयर की उड़ान संख्या एफआर7312 में अचानक ऑक्सीजन का स्तर कम हो गया, जिस वजह से विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। यह विमान डबलिन से क्रोएशिया जा रहा था।

जर्मनी की संघीय पुलिस के प्रवक्ता ने बताया, "यात्रियों ने सिर दर्द और कान में दर्द की शिकायत की और उन्हें चक्कर भी आ रहे थे। कुछ यात्रियों के कान से खून निकलना शुरू हो गया था।" जर्मनी की मीडिया के मुताबिक, कुछ यात्रियों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है जबकि कुछ अभी भी अस्पताल में हैं।

 

Latest World News