ब्रसेल्स: पेरिस हमलों के संदिग्ध मोहम्मद अबरिनी ने जांचकर्ताओं के समक्ष स्वीकार किया है कि 22 मार्च को ब्रसेल्स हवाईअड्डे के सुरक्षा कैमरों की तस्वीरों में कैद हैट वाला शख्स वही है। अबरिनी को शुक्रवार को ब्रसेल्स में गिरफ्तार किया गया था। बेल्जियम के संघीय अभियोजक ने शनिवार को बताया, "उसे विभिन्न विशेषज्ञ आकलनों का सामना करना पड़ा, जिसके बाद उसने घटनास्थल पर अपनी मौजूदगी की बात स्वीकार कर ली।"
शख्स ने जांचकर्ताओं को बताया कि उसने अपनी जैकेट कूड़ेदान में फेंक दी थी और टोपी बेच दी थी।
संघीय अभियोजक ने बताया कि अबरिनी को नजरबंद रखा गया है और उस पर एक आतंकवादी गिरोह से संबंध रखने तथा आतंकवादी हत्याओं में शामिल होने का आरोप लगाया गया है।
गौरतलब है कि पिछले साल पेरिस में हुए आंतकवादी हमलों में अबरिनी की संदिग्ध हिस्सेदारी थी और वह इस मामले में 'वांछित' था। उसे शुक्रवार को ब्रसेल्स पुलिस ने ब्रसेल्स में 5 अन्य के साथ गिरफ्तार किया।
Latest World News