पेरिस: फ्रांस की राजधानी पेरिस में 13 नवंबर को हुए आतंकवादी हमलों के सिलसिले में बेल्जियम के अधिकारियों ने सोमवार को 5 और संदिग्धों को गिरफ्तार किया। मामले में अब तक कुल 21 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में पांच व दक्षिण-पूर्वी लीज शहर में दो जगहों पर छापेमारी की गई।
संघीय जांचकर्ता ने कहा कि एक जगह छापेमारी में 26 हजार यूरो (लगभग 27,560 अमेरिकी डॉलर) बरामद किया गया। जांचकर्ताओं ने बयान में उन खबरों का खंडन किया, जिसमें रविवार को दावा किया गया था कि पेरिस हमलों का मुख्य संदिग्ध सलाह अब्दस्सलाम लीज से जर्मनी भाग गया है।
जांचकर्ता ने कहा कि एक नियमित जांच के दौरान पुलिस ने एक बीएमडब्ल्यू कार रोकी थी, लेकिन वह भाग निकला। हालांकि वाहन की पहचान कर ली गई है और उसका पेरिस हमलों की जांच से कोई लेना-देना नहीं है।
Latest World News