नई दिल्ली: स्पेन के से सेन फर्मिन फेस्टिवल शुरू हो गया है। यह फेस्टिवल 7 जुलाई से 14 जुलाई तक चलेगा। सेन फर्मिन फेस्टिवल के बारे में कई लोककथाएं प्रचलित हैं। धीरे-धीरे इस फेस्टिवल की लोकप्रियता इतनी बढ़ गई कि आज सारी दुनिया में लोग इसके बारे में जानते हैं। ऐसा माना जाता है कि करीब 10 लाख लोग इस फेस्टिवल का आनंद उठाने के लिए स्पेन आते हैं। ऐसा माना जाता है कि मध्य युग में पैम्प्लोना जैसे दो उत्सव मनाए जाते थे, और पैम्पलोना का विकास भी उन्हीं से हुआ है।
Latest World News