A
Hindi News विदेश यूरोप ब्रिटेन में घुसने की कोशिश में पाक प्रवासी की मौत

ब्रिटेन में घुसने की कोशिश में पाक प्रवासी की मौत

लील (फ्रांस): ब्रिटेन पहुंचने के लिए Channel Tunnel में घुसने की कोशिश कर रहे एक पाकिस्तानी प्रवासी ने बुरी तरह से झुलस जाने के बाद दम तोड़ दिया, यह जानकारी फ्रांसिसी अधिकारियों ने दी है।

ब्रिटेन में घुसने की...- India TV Hindi ब्रिटेन में घुसने की कोशिश में पाक प्रवासी की मौत

लील (फ्रांस): ब्रिटेन पहुंचने के लिए Channel Tunnel में घुसने की कोशिश कर रहे एक पाकिस्तानी प्रवासी ने बुरी तरह से झुलस जाने के बाद दम तोड़ दिया, यह जानकारी फ्रांसिसी अधिकारियों ने दी है।

उत्तरी पास-डे-केलै विभाग ने एक बयान में कहा कि पिछले सप्ताह हुई इस दुर्घटना का शिकार हुए तीन प्रवासियों में से एक प्रवासी की मौत हो गई है।

प्रवासी एकजुटता संबधी एक ब्लॉग के अनुसार, 13-14 जुलाई की रात को घायल हुए 23 वर्षीय व्यक्ति ने शुक्रवार को दम तोड़ दिया।

तीन प्रवासियों ने सुरंग में दाखिल होती नौका में चढ़ने की कोशिश की थी। तभी वे बिजली के करंट की चपेट में आ गए।

सुरंग के प्रवेश द्वार के आसपास हाल के सप्ताहों में कम से कम चार लोग मारे जा चुके हैं। ये घटनाएं दिखाती हैं कि ब्रिटेन पहुंचने के लिए लालायित प्रवासी किस हद तक जोखिम उठाने के लिए तैयार रहते हैं।

हजारों प्रवासी उत्तरी शहर केलै के बंदरगाह पर शिविर बनाकर इस इंतजार में रूके हुए हैं कि वे ब्रिटेन जाने वाली किसी नौका में सवार हो जाएंगे या पास की चैनल सुरंग में दाखिल हो जाएंगे।

इन प्रवासियों की मौजूदगी लंदन और पेरिस के बीच लंबे समय से तनाव की वजह बनी हुई है।

Latest World News