चीन में उइगर मुसलमानों के साथ होने वाले अत्याचार किसी से छिपे नहीं है। अबतक आनेवाली रिपोर्ट्स को चीन जैसे-तैसे झुठलाता रहा है। अब इसे लेकर जिनेवा में विश्व उईघुर कांग्रेस के अध्यक्ष डॉल्कुन ईसा ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और चीन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री हर समय कश्मीर मुद्दे को उठाते हैं लेकिन जब बात उईगरों की आती है तो वे अपनी आंखें बंद कर लेते हैं और चीन की नीति का समर्थन करते हैं, यह एक दोयम दर्जे और शर्म की बात है।
जिनेवा में विश्व उईघुर कांग्रेस के अध्यक्ष डॉल्कुन ईसा ने कहा कि पाकिस्तान के पीएम अच्छी तरह से जानते हैं कि चीन सरकार उइगर मुसलमानों के लिए क्या कर रही है, लेकिन वह इस पर बात नहीं करना चाहते हैं। पाकिस्तान मानवाधिकारों के सबसे बड़े उल्लंघनकर्ताओं में से एक है और चीन वास्तविकता को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छिपा रहा है।
Latest World News