A
Hindi News विदेश यूरोप ब्रिटेन में मिला सबसे पुराना कुरान

ब्रिटेन में मिला सबसे पुराना कुरान

लंदन: बर्मिघम विश्वविद्यालय में रखे गए एक प्राचीन पाण्डुलिपि की पहचान दुनिया के सबसे पुराने पवित्र कुरान के टुकड़े के रूप में हुई है। यूनिवर्सिटी ने एक बयान में कहा कि रेडियोकार्बन डेटिंग विश्लेषण के

बर्मिघम विश्वविद्यालय

बर्मिघम विश्वविद्यालय में मिला यह प्राचीनपाण्डुलिपी मिली है, वोरल ने कहा, "इस बात को लेकर हम बेहद रोमांचित हैं कि इस तरह का महत्वपूर्ण ऐतिहासिक दस्तावेज यहां बर्मिघम में है, जो सांस्कृतिक तौर पर ब्रिटेन का सबसे विविधता वाला शहर है।"

चर्मपत्र की दो पत्तियों पर लिखी गई कुरान की पाण्डुलिपि में 18-20 सुरस (अध्याय) का हिस्सा है, जो स्याही से अरबी लिपि में लिखा गया है, जिसे हिजाजी कहा जाता है।

Latest World News