स्ट्रासबर्ग: यूरोपीय आयोग के प्रमुख जीन-क्लॉड जंकर ने ब्रेक्जिट की प्रक्रिया के बाद आज एकता का आह्वान करते हुए कहा कि यूरोपीय संघ (ईयू) पर खतरा नहीं है। जंकर ने अपने वार्षिक स्टेट ऑफ द यूनियन भाषण में एक साल के संकट के बाद समान आधार तलाशने के लिए कुछ आर्थिक और सुरक्षा संबंधी प्रस्ताव उजागर किये जिनमें यूरोपीय संघ का रक्षा मुख्यालय खोलना शामिल है।
जंकर ने स्ट्रासबर्ग में यूरोपीय संसद में कहा, यूरोपीय संघ में अब भी पर्याप्त एकता नहीं है। वहां अलगाव हैं और अकसर खंडित करने वाली बातें होती हैं जहां और अधिक एकजुटता की जरूरत है। दो दिन बाद ही स्लोवाकिया की राजधानी ब्रातिस्लावा में ब्रिटेन के बिना ईयू के 27 नेताओं का सम्मेलन होने वाला है जिसका उद्देश्य ब्रिटेन के अलग होने के बाद भविष्य के लिए रोडमैप तैयार करना है।
अपने भाषण में जर्मन, फ्रेंच और अंग्रेजी के मिश्रण वाली भाषा का प्रयोग करने वाले जंकर ने कहा, हम ब्रिटेन के फैसले का स्वागत करते हैं लेकिन हमें उस पर खेद भी है। हालांकि यूरोपीय संघ पर कोई खतरा नहीं है।
Latest World News