A
Hindi News विदेश यूरोप ब्रिटेन चुनाव : हार के बाद निक क्लेग का इस्तीफा

ब्रिटेन चुनाव : हार के बाद निक क्लेग का इस्तीफा

लंदन: ब्रिटेन के आम चुनाव में लिबरल डेमोक्रेट पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद शुक्रवार को पार्टी के नेता निक क्लेग ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। पिछले चुनाव की तुलना में इस बार

ब्रिटेन चुनाव : हार के...- India TV Hindi ब्रिटेन चुनाव : हार के बाद निक क्लेग का इस्तीफा

लंदन: ब्रिटेन के आम चुनाव में लिबरल डेमोक्रेट पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद शुक्रवार को पार्टी के नेता निक क्लेग ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। पिछले चुनाव की तुलना में इस बार पार्टी 57 सीटों से लुढ़ककर आठ पर पहुंच गई है। क्लेग 2010 से ब्रिटेन के उपप्रधानमंत्री हैं और 2007 से लिबरल डेमोक्रेट पार्टी का नेतृत्व कर रहे हैं। वह 2005 से शेफील्ड हैलम निर्वाचन क्षेत्र से सांसद हैं।

'बीबीसी' की रपट के मुताबिक, लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी 2010 के चुनाव में मिली 57 सीटों की तुलना में इस बार के चुनाव में आठ सीटों पर सिमट गई है।

ऊर्जा मंत्री एड डेवी, व्यापार मंत्री विंस केबल और वित्त मंत्री डैनी अलेक्जेंडर को भी हार का सामना करना पड़ा है।

क्लेग ने कहा कि ये नतीजे उनके अनुमान से कहीं अधिक भयावह हैं। उन्होंने कहा कि उनके लिए यह बड़े सम्मान की बात रही है कि उन्होंने पार्टी का नेतृत्व किया।

लंदन में अपने भाषण में उन्होंने कहा कि अब उनके स्थान पर पार्टी की कमान किसी और को सौंपी जाएगी।

उन्होंने कहा, "अपने दोस्तों और सहकर्मियों को इतने सालों तक अपने निर्वाचन क्षेत्र में काम करते देखना और उन्हें अब बुरी तरह से हारते देखना काफी पीड़ादायक है।"

क्लेग ने कहा, "भय और शिकायत की जीत हुई है और उदारवाद हार गया है।"

Latest World News