ब्रसेल्स: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने कहा है कि वह यूरोपीय संघ (EU) से ब्रेक्सिट (ईयू से ब्रिटेन के बाहर होने का मामला) को लेकर चर्चा आगे नहीं बढ़ाएंगे और उन्होंने यह मुद्दा आगामी प्रधानमंत्री पर छोड़ दिया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, ईयू के एक शिखर सम्मेलन के बाद मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में कैमरन ने कहा कि वर्तमान ब्रिटिश सरकार ईयू के साथ ऐतिहासिक जनमत संग्रह के बाद के सभी रास्तों पर चर्चा करेगी, लेकिन ब्रिटेन के बाहर निकलने की प्रक्रिया की पहल नहीं करेगी।
उन्होंने कहा कि ब्रेक्सिट पर हुए मतदान को लेकर लंदन और ब्रसेल्स के बीच बातचीन और ब्रिटेन के बाहर निकलने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का फैसला केवल 'आगामी मंत्रिमंडल' और 'आगामी प्रधानमंत्री ही करेंगे।'
कैमरन ने कहा कि उन्होंने शिखर सम्मेलन में यूरोपीय देशों के 27 नेताओं के सामने ब्रिटेन की स्थिति की व्याख्या कर दी है। कैमरन ने कहा कि उनकी चर्चा 'रचनात्मक, शांतिपूर्ण और स्पष्ट थी।'
उन्होंने कहा कि ब्रिटेन भविष्य में यूरोपीय संघ के साथ करीबी रिश्ता बनाए रखने का प्रयास करेगा।
Latest World News