A
Hindi News विदेश यूरोप मां-बाप ने चार दिन के इस बच्चे के शरीर का हर अंग कर दिया दान

मां-बाप ने चार दिन के इस बच्चे के शरीर का हर अंग कर दिया दान

ब्रिटेन का एक मासूम बच्चा डोनर कईं लोगों के लिए प्रेरणा बन गया। दो साल पहले जन्मा यह बच्चा केवल 100 घंटे तक ही जीवित रहा।

britain- India TV Hindi britain

लंदन: ब्रिटेन का एक मासूम बच्चा डोनर कईं लोगों के लिए प्रेरणा बन गया। दो साल पहले जन्मा यह बच्चा केवल 100 घंटे तक ही जीवित रहा। उसके शरीर के सभी जरूरी अंग जैसे किडनी, हार्ट वाल्व आदि जरूरतमंद मरीजों में लगा दिए है। इस बच्चे का नाम टेडी था। टेडी के मरने के बाद उसके मां बाप ने सभी लोगों को अंगदान करने की अपील की जिससे प्रेरित होकर लाखों लोगों ने अंगदान करने की प्रेरणा ली। टेडी का जन्म उसके जुडवां भाई के साथ हुआ था। टेडी के जन्म के पहले ही डॉक्टरों ने उसकी मां को बता दिया था कि उनके एक बच्चे को 'एनेंसेपाल बीमारी' है। इस बीमारी में बच्चे का सिर और मस्तिष्क की हड्डियां का विकास नहीं हो पाता।

इस बीमारी का कोई इलाज नहीं हैं। जिस कारण डॉक्टरों ने बच्चे को कोख में ही मारने की सलाह दी जिस पर टेडी की मां ने ऐसा करने से मना कर दिया। क्योंकि टेडी के मां-बाप चाहते थे कि वह भले ही थोड़ी देर के लिए ही सही पर दुनिया में आए। देखा गया है कि इस बीमारी से पीड़ित बच्चे जन्म से पहले या जन्म लेने के तुरंत बाद मर जाते हैं। लेकिन टेडी पूरे 100 घंटे तक जीवित रहा।

टेडी के मां बाप को एक ओर जहां उसके मरने का दुख है वहीं दूसरी ओर इस बात की खुशी है कि उसकी वजह से कईं लोगों को जीवन दिया है। टेडी की मौत के बाद उसके शरीर से किडनी निकाल कर लगाई गई थी। टेडी की मौत के बाद ही उसके इन अंगों को सेंट जेम्स अस्पताल में भेजा गया।  

 

Latest World News