A
Hindi News विदेश यूरोप नीदरलैंड: विमान में बम की अफवाह के चलते हवाईअड्डे को खाली कराया गया

नीदरलैंड: विमान में बम की अफवाह के चलते हवाईअड्डे को खाली कराया गया

नीदरलैंड्स के ऐंधोवन हवाईअड्डे पर विमान में बम की अफवाह के बाद हवाईअड्डे को पूरी तरह से खाली करा लिया गया। डच सैन्य पुलिस ने खोजी कुत्तों की मदद से विमान की तलाशी ली लेकिन उन्हें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

<p>Netherlands Airport vacated due to rumors of bomb in the...- India TV Hindi Netherlands Airport vacated due to rumors of bomb in the aircraft

द हेग: नीदरलैंड्स के ऐंधोवन हवाईअड्डे पर विमान में बम की अफवाह के बाद हवाईअड्डे को पूरी तरह से खाली करा लिया गया। डच सैन्य पुलिस ने खोजी कुत्तों की मदद से विमान की तलाशी ली लेकिन उन्हें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। (चुनावी घोषणापत्र में इमरान खान ने किया पाक को कल्याणकारी राज्य बनाने का वादा )

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, रेयानएयर विमान एडिनबर्ग के लिए उड़ान भरने ही वाला था कि विमान में एक पत्र मिला, जिसमें लिखा था कि विमान में बम रखा है। डच मीडिया के मुताबिक, हालांकि इसकी वजह से किसी अन्य उड़ान सेवा में देरी नहीं हुई।

Latest World News