A
Hindi News विदेश यूरोप शरीफ का आरोप, पाक में आतंकवाद को भारत का समर्थन मिल रहा है

शरीफ का आरोप, पाक में आतंकवाद को भारत का समर्थन मिल रहा है

लंदन: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भारत पर पाकिस्तान में आतंकवाद का समर्थन करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके देश ने इस संबंध अन्य देशों से विश्वसनीय सबूत साझा किया है। संयुक्त

पाक में आतंकवाद को...- India TV Hindi पाक में आतंकवाद को भारत का समर्थन मिल रहा है: शरीफ

लंदन: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भारत पर पाकिस्तान में आतंकवाद का समर्थन करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके देश ने इस संबंध अन्य देशों से विश्वसनीय सबूत साझा किया है। संयुक्त महासभा को संबोधित करने के बाद स्वदेश लौटने के क्रम में वे यहां पहुंचे और मीडिया से बात कर रहे थे।

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, प्रधानमंत्री शरीफ ने भारत से अपील की कि वह पाकिस्तान के खिलाफ छद्म युद्ध को खत्म करे क्योंकि इससे किसी को कुछ हासिल होने वाला नहीं है और इससे कुछ भी अच्छा नहीं हो सकता।

शरीफ ने कहा कि भारत-पाकिस्तान के संबंधों को बेहतर करने के लिए एक ही उपाय है और जो कि हमने सुझाया है।

उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव दोनों देशों के संबंधों पर असर डालता है औेर इससे समाजिक-आर्थिक उद्देश्यों को क्षति पहुंचती है।

Latest World News