A
Hindi News विदेश यूरोप Modi in Turkey: G-20 बैठक के लिए तुर्की पहुंचे पीएम मोदी

Modi in Turkey: G-20 बैठक के लिए तुर्की पहुंचे पीएम मोदी

तुर्की: तीन दिवसीय ब्रिटेन यात्रा संपन्न करने के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तुर्की पहुंच चुके हैं। तय कार्यक्रम के मुताबिक पीएम मोदी को 15-16 नवंबर को अंतालया (तुर्की) में जी-20 शिखर सम्मेलन की

Modi in Turkey: G-20 बैठक के लिए...- India TV Hindi Modi in Turkey: G-20 बैठक के लिए तुर्की पहुंचे मोदी

तुर्की: तीन दिवसीय ब्रिटेन यात्रा संपन्न करने के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तुर्की पहुंच चुके हैं। तय कार्यक्रम के मुताबिक पीएम मोदी को 15-16 नवंबर को अंतालया (तुर्की) में जी-20 शिखर सम्मेलन की दसवीं बैठक में हिस्सा लेना है। ब्रिटेन से यहां पहुंचने के बाद PM मोदी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, 'जी20 शिखर सम्मेलन 2015 में हिस्सा लेने तुर्की पहुंच गया हूं। वैश्विक नेताओं से मिलूंगा और वैश्विक अर्थव्यवस्था तथा सुरक्षा मुद्दों पर बातचीत करूंगा।

'नरेंद्र मोदी ने 3 दिन की ब्रिटेन की अपनी पहली यात्रा को सफल बताया। प्रधानमंत्री ने अपनी तीन दिन की ब्रिटेन यात्रा के दौरान अपने ब्रिटिश समकक्ष डेविड कैमरन के साथ प्रतिनिधमंडल स्तर की बातचीत की। गौरतलब है कि मोदी ने तुर्की रवाना होने से पहले इंग्लैंड के वेस्ट मिडलैंड्स रीजन में टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाले जगुआर लैंड रोवर फैक्ट्री का दौरा किया था।

पीएम क्यों पहुंचे तुर्की-

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) में कोटा सुधारों के कार्यान्वयन में देरी पर भी चिंता व्यक्त करेंगे। बताया जाता है कि इन सुधारों के जरिए दुनिया की उभरती अर्थव्यवस्थाओं को अधिक प्रतिनिधित्व व मतदान अधिकार देने को प्रोत्साहित करना है।

शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता और एजेंडा-

तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तयिप एर्डोगन की अध्यक्षता में होने वाले जी-20 सम्मेलन में मोदी हिस्सा लेंगे। सम्मेलन में वैश्विक अर्थव्यवस्था की मौजूदा हालत, सतत वृद्धि, विकास एवं जलवायु परिवर्तन, निवेश, व्यापार एवं उर्जा जैसे मुद्दों पर जोर दिया जाएगा। सम्मेलन में हिस्सा ले रहे नेता आर्थिक एजेंडा के अलावा वैश्विक आतंकवाद और शरणार्थी संकट जैसे राजनीतिक मुद्दों पर भी चर्चा कर सकते हैं।

ब्रिटेन से रवाना होने से पहले मोदी ने किया ट्वीट-   

ब्रिटेन से रवाना होने से पहले मोदी ने ट्वीट किया, ब्रिटिश जनता और सरकार के प्रति मेरा आभार। मेरी यात्रा के सभी पहलुओं का व्यक्तिगत तौर पर ख्याल रखने के लिए प्रधानमंत्री डेविड कैमरन का खास तौर पर शुक्रिया। मोदी ने कहा, आर्थिक मोर्चे पर हुई प्रगति संतोषजनक थी। भारत और ब्रिटेन विकास में साझेदार हैं और हमारा आर्थिक सहयोग पहले से और बढ़ेगा। उन्होंने कहा, अलविदा ब्रिटेन। मैंने जिन कार्यक्रमों में हिस्सा लिया उसके व्यापक फलक के कारण यह यात्रा यादगार है। इससे भारत-ब्रिटेन के संबंधों में बड़ा बदलाव आएगा।

मोदी ने एलिजाबेथ के साथ भोज किया-

मोदी ने अपनी तीन दिन की यात्रा में अपने ब्रिटिश समकक्ष कैमरन के साथ शिष्टमंडल स्तर की वार्ता की, बकिंघम पैलेस में महारानी एलिजाबेथ के साथ भोज किया, ब्रिटिश सांसदों को संबोधित किया और वेम्बली स्टेडियम में भारतीय समुदाय से मुखातिब हुए।

Latest World News