A
Hindi News विदेश यूरोप लंदन: बुर्का पहनी मुस्लिम महिला को बोला 'बैटमैन'

लंदन: बुर्का पहनी मुस्लिम महिला को बोला 'बैटमैन'

ब्रिटेन में 25 वर्षीय एक मुस्लिम महिला के खिलाफ एक नस्लीय मामला सामने आया है। महिला ने बुर्का पहना हुआ था।

london- India TV Hindi london

नई दिल्ली: ब्रिटेन में 25 वर्षीय एक मुस्लिम महिला के खिलाफ एक नस्लीय मामला सामने आया है। महिला ने बुर्का पहना हुआ था। लंदन स्थित एक दुकान में शॉपिंग करते समय उसे एक व्यक्ति ने बैटमैन कहा। शनिवार को अहलाम सईद एलिंग कॉमन में मिठाई खरीदने के लिए एक दुकान पर गई, जहां उसके बच्चों के सामने एक व्यक्ति ने उसे बुर्के में देखकर टिप्पणी की। सईद नेइस पूरी घटना को अपने फोन में कैद किया और कहा कि, 'मैं केवल स्टारबर्स्ट का एक पैकेट लेने गई थी। मैं अंदर गई और उसने मुझे बैटमैन कहा और बैटमैन फिल्म का थीम सांग गुनगुनाने लगा।' 'इवनिंग स्टैंडर्ड' के हवाले से सईद ने कहा कि वह उसे नजरंदाज नहीं कर पाई और अपना फोन निकाल लिया। वीडियो में दिखता है कि वह व्यक्ति सईद के चेहरे तक ढंकने वाले हिजाब की ओर इशारा करके कह रहा है, 'तुम उसे क्यों पहनती हो?'

अहलाम सईद ने अश्वेत व्यक्ति से कहा कि तुम अपने बच्चों के एक सामने एक अच्छे पिता का उदाहरण बनो उनको इस तरह की भाषा मत सिखाओ। इतने में दोनों में बहस शुरू हो गई। अश्वेत व्यक्ति इतना ज्यादा आक्रामक हो गया कि उसके साथ खड़ी उसकी बेटी ने रोना शुरू कर दिया। इस बीच दुकानदार और कुछ लोगों ने दोनों की बहस को बीच में रोकने की कोशिश भी की। लेकिन अश्वेत व्यक्ति नहीं रूका और दूसरे लोगों से भी बहस करने में लग गया।

घटना के बाद अहलाम सईद ने विदेशी मीडिया से हुई बातचीत में कहा कि मैंने कभी उस व्यक्ति को आज से पहले नहीं देखा था। मुझे गुस्सा आ रहा था जब वह अपने बच्चों को ऐसी बातें सीखा रहा था। मैंने निर्णय लिया कि मैं बोलूंगी ताकी उसको समझ आए की मैं पढ़ी-लिखी हूं और अंग्रेजी भी बोल सकती हूं। सईद आगे कहती हैं कि उस व्यक्ति से बात करने का कोई फायदा नहीं हुआ वह बस लड़ना चाहता था, किसी की बात को समझने को तैयार ही नहीं था।

Latest World News