A
Hindi News विदेश यूरोप ब्रिटेन में हिजाब पहनने की वजह से मुस्लिम महिला पर हमला

ब्रिटेन में हिजाब पहनने की वजह से मुस्लिम महिला पर हमला

लंदन: लंदन में महिलाओं के एक समूह ने 'नस्लवादी' हमले में हिजाब पहनी एक मुस्लिम महिला के साथ कथित तौर पर बदसलूकी और पिटाई की। पुलिस इस घटना की जांच कर रही है, जिसमें महिलाओं

ब्रिटेन में हिजाब...- India TV Hindi ब्रिटेन में हिजाब पहनने की वजह से मुस्लिम महिला पर हमला

लंदन: लंदन में महिलाओं के एक समूह ने 'नस्लवादी' हमले में हिजाब पहनी एक मुस्लिम महिला के साथ कथित तौर पर बदसलूकी और पिटाई की।

पुलिस इस घटना की जांच कर रही है, जिसमें महिलाओं के एक समूह ने दक्षिण लंदन के अल-खर स्कूल में अपने बच्चों को लेने गई मुस्लिम महिला का कथित तौर पर हिजाब फाड़ दिया।

ईवनिंग स्टैंडर्ड की खबर के अनुसार, प्राइवेट इस्लामिक प्राइमरी स्कूल में पहुंची महिला को हिजाब पहनने पर तीन महिलाओं ने रोक लिया। वह गुरुवार को अपने दो छोटे बच्चों को लेने जा रही थी तभी महिलाओं ने शोर मचाया और बदसलूकी शुरू कर दी।

पीड़ित महिला ने अपनी पहचान गुप्त रखने का अनुरोध करते हुए अखबार को बताया, 'उन्होंने मेरा हिजाब खींच लिया और मुझे हाथ पैरों से पीटना शुरू कर दिया।'

पुलिस के अनुसार कुछ दूसरे लोगों के बीच-बचाव करने के बाद, वो महिलाएं शांत हुईं। अधिकारियों को मौके पर बुलाया गया और हमले के शक में 18 और 35 साल की दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया।

स्कॉटलैंड यार्ड के मुताबिक, आरोपियों को एक थाने ले जाया गया और बाद में किसी तारीख पर आने का निर्देश देते हुए जमानत दे दी गई। अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं।

Latest World News