पेरिस: पेरिस अटैक के ठीक दो दिन बाद एक मुस्लिम व्यक्ति ने कुछ ऐसा किया जो समाज में व्याप्त आम धारणा में बड़ा बदलाव ला सकता है। पेरिस के शोक स्थल डी ला रिपब्लिक के पास एक मुस्लिम व्यक्ति ने आंखों में पट्टी बांधी और वो अपने पास दो लिखे हुए बोर्ड (तख्तियों) लिखकर खड़ा हो गया। पैरों के पास पड़े बोर्डों पर कुछ ऐसा लिखा था जो आपकी आंखे नम कर सकता है।
आंखों में पट्टी बांधे इस व्यक्ति के पास पड़ी तख्तियों पर लिखा था, “मैं मुस्लिम हूं, लेकिन मैं बताता हूं कि मैं आतंकवादी नहीं हूं, मैं आप पर विश्वास करता हूं, क्या आप मुझपर विश्वास करोगे। अगर हां तो मुझे गले लगाओ।”
वहीं आंसुओं के सैलाब में डूबे इस पेरिस के लोगों ने इस व्यक्ति को निराश भी नहीं किया। शोक स्थल पर पहुंचे पेरिस वासियों ने नम आंखों से न सिर्फ इस व्यक्ति को गंभीरता से देखा बल्कि पूरे मन से उसे एक एक करके गले भी लगाया। गौरतलब है कि आईएसआईएस ने इस हफ्ते पेरिस में बड़ा हमला कर 130 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था।
क्या है वीडियो में- IN THE NOW के बैनर तले यू ट्यूब पर साझा किए गए इस वीडियो को काफी लोग देख चुके हैं। आप भी एक बार जरूर देखें।
Latest World News