पेरिस: उत्तरी यमन में एक धर्मार्थ अस्पताल पर हमले को लेकर डॉक्टर्स विदआउट बॉर्डर्स ने सउदी अरब की अगुवाई वाले गठबंधन से जवाब मांगा है। यमन के उत्तरी शहर सादा के एक अस्पताल पर सोमवार की देर रात हमला हुआ था। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने इसकी निंदा की थी और गठबंधन बलों पर जिम्मेदार के तौर पर उंगली उठाई थी।
एमएसएफ की अभियान प्रमुख इसाबेले डेफोर्नी ने कल पेरिस में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, अस्पताल पर गठबंधन के बलों ने हवाई हमला किया। इसमें हमें कोई शक नहीं है। उन्होंने कहा, हमारी मांग है कि गठबंधन बल इस बात को मानें कि वहां हमला हुआ था। सफाई दें कि क्या हुआ था और वचन दें कि वहां तैनात मनावीय सहायता की मदद करेंगे।
Latest World News