इस ''बंदरनुमा बिल्ली'' के वीडियो ने मचा रखा है सोशल मीडिया पर हंगामा
अभी हफ़्ते भर पहले ही एक तस्वीर ने सोशल मीडिया में हंगामा मचा दिया था जिसमें एक बिल्ली अपनी सेल्फ़ी ले रही थी। अब बंदर के लिबास में केला खाती एक बिल्ली का वीडियो वायरल
अभी हफ़्ते भर पहले ही एक तस्वीर ने सोशल मीडिया में हंगामा मचा दिया था जिसमें एक बिल्ली अपनी सेल्फ़ी ले रही थी। अब बंदर के लिबास में केला खाती एक बिल्ली का वीडियो वायरल हो गया है। इस वीडियो को करीब 70 लाख लोग देख चुके हैं।
Cat + Monkey 2016 नाम का वीडियो नये साल पर यूट्यूब पर अपलोड किया गया था और फिर फ़ेसबुक पर रीपोस्ट किया गया। वहां भी इसे लाखों लोगों ने देखा और एक लाख ने लाइक किया है।
वीडियो में बिल्ली ने बंदर के कपड़े पहन रखे हैं जिसमें उसका सिर्फ चेहरा दिख रहा है और उसका मालिक उसे केला खिला रहा है।
बाद में बिल्ली टेबल पर दिखती है जहां ढेर सारे फल रखे हुए हैं।
लेकिन 14 सैकंड के वीडियो को लेकर लोगों ने अलग अलग राय दी हैं। लोग ये तय नहीं कर पा रहे हैं कि ये वीडियो मज़ाहिया है या क्रूरता। कुछ लोगों ने इसे पशुओं पर अत्याचार बताया है।
माइकल जीपियरसन ने बिल्ली के फ़ेसबुक पेज पर लिखा: 'उसे बिल्कुल मज़ा नहीं आ रहा है और वह बंदर के लिबास में फंसी लगती है। अत्याचार है। बिल्ली के लिये ये क़तई भी मनोरंटक नहीं है!'
शेरिल एंडरसन कार्टर ने लिखा: 'क्यों न आपको भी बंदर के कपड़े पहना दिये जाएं, केला खिलाया जाए और फ़िल्म उतारी जाए, तब मज़ा ज़रुर आएगा!!!!'
सुसान वैलिस ने भी इसकी आलोचना करते हुए लिखा: 'मुझे तो ये बिल्ली उदास नज़र आती है....मैं जानवरों को बेहूदा कपड़े पहनाने के ख़िलाफ़ हूं।
स्टीव रैंढिल ने लिखा: 'पशुओं पर अत्याचार', जबकि एमा सैप्प ने लिखा: 'मैंने सारी ज़िंदगी बिल्लियां पाली हैं...ये बिल्ली गरम कपड़े नहीं पहनना चाहती क्योंकि उसके बाल ही उसे सर्दी से बचाते हैं। मेरी किटी ने बस एक मिनट के लिये सैंटा टोपी लगाई थी बस काफी था!!! उन्हें इंसान बनाने की कोशिश मत करो, ये ठीक नही है!'
इसी तरह क्लाइव मार्टिन ने लिखा: 'भले ही पशुओं पर अत्याचार के पैमाने पर ये वीडिया उतना बुरा न लगे लेकिन फिर भी ये बिल्ली के लिये अच्छा नही है। इससे कुछ लोगों की मानसिकता और पशुओं के प्रति उनके व्.वहार के बारे में पता चलता है।'
लेकिन ऐसा नहीं कि इस वीडियो की सब ने आलोचना की है, कुछ को ये मज़ेदार भी लगा है।
सारह हैली ने लिखा: 'अगर बिल्ली कपड़े नहीं पहनना चाहती तो नहीं पहनती।
ये वीडियो जापानी यू ट्यूबर 10 कैट्स ने अपने यू ट्यूब पेज के लिये बनाया है जिसके 39,000 सब्सक्राइबर हैं। ये कंपनी बिल्ली वाले वीडियो अपलोड करती रहती है।