A
Hindi News विदेश यूरोप प्रधानमंत्री के रूप में पहली ब्रिटेन यात्रा पर मोदी पहुंचे लंदन

प्रधानमंत्री के रूप में पहली ब्रिटेन यात्रा पर मोदी पहुंचे लंदन

लंदन: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी बहुप्रतीक्षित ब्रिटेन यात्रा पर आज लंदन पहुंचे जहां वह अपने समकक्ष डेविड कैमरन समेत शीर्ष ब्रिटिश नेतृत्व के साथ चर्चा करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी तीन दिन की यात्रा पर ब्रिटेन की

प्रधानमंत्री के रूप...- India TV Hindi प्रधानमंत्री के रूप में पहली ब्रिटेन यात्रा पर मोदी पहुंचे लंदन

लंदन: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी बहुप्रतीक्षित ब्रिटेन यात्रा पर आज लंदन पहुंचे जहां वह अपने समकक्ष डेविड कैमरन समेत शीर्ष ब्रिटिश नेतृत्व के साथ चर्चा करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी तीन दिन की यात्रा पर ब्रिटेन की राजधानी आए हैं जहां उनका भारत, ब्रिटेन आर्थिक संबंधों को मजबूत बनाने के उद्देश्य से काफी व्यस्त कार्यक्रम है। इस यात्रा की शुरूआत 10 डाउनिंग स्ट्रीट पर कैमरन के साथ बातचीत के साथ होगी और वह विदेश एवं राष्ट्रमंडल कार्यालय (FCO) में संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे। उन्होंने ट्वीट किया, लंदन पहुंच गया। भारत और ब्रिटेन के संबंधों को काफी मजबूती मिलेगी । ब्रिटेन में व्यापक विषयों पर कार्यक्रमों में हिस्सा लूंगा ।

मोदी का स्वागत करते हुए कैमरन ने ट्वीट किया, ब्रिटेन में भारतीय समुदाय के लोगों द्वारा स्वागत है नरेन्द्र मोदी। यहां पहुंचने पर हीथ्रो एयरपोर्ट पर भारतीय मूल की ब्रिटिश सांसद प्रीति पटेल, विदेश एवं राष्ट्रमंडल मामलों के राज्य मंत्री ह्यूगो स्वायर और भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त जेम्स बेवन ने उनकी अगवानी की। आज दोपहर में कैमरन 10 डाउनिंग स्ट्रीट के पास ट्रेजरी क्वाड्रैंगल पर मोदी का स्वागत करेंगे, जहां उन्हें गार्ड आफ आनर भी दिया जायेगा। दोपहर में दोनों नेता विश्व के सबसे लोकप्रिय राजनीतिक कार्यालय में करीब 90 मिनट तक बात करेंगे।

बातचीत के बाद मोदी विदेश एवं राष्ट्रमंडल कार्यालय में संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। अपनी रवानगी से पहले मोदी ने ट्वीट किया, ब्रिटेन के लिए रवाना हो रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि इस यात्रा से भारत और ब्रिटेन के बीच आर्थिक संबंधों को मजबूती मिलेगी और भारत में अधिक निवेश को बढ़ावा मिलेगा। प्रधानमंत्री मोदी यहां पार्लियामेंट स्क्वायर में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्जित करके राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि देंगे। इसके बाद वह संसद के सदनों और तत्पश्चात लंदन के वित्तीय केंद्र गिल्डहॉल में लोगों को संबोधित करेंगे।

 

Latest World News