A
Hindi News विदेश यूरोप रियो ओलंपिक: रूस को बाहर ना करने के फैसले पर मिश्रित प्रतिक्रिया

रियो ओलंपिक: रूस को बाहर ना करने के फैसले पर मिश्रित प्रतिक्रिया

रूस को प्रशासन संचालित डोपिंग स्कैंडल को लेकर रियो ओलंपिक से बाहर नहीं करने के अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के फैसले पर खेल दिग्गजों की मिली जुली प्रतिक्रिया रही।

Thomas Bach- India TV Hindi Thomas Bach

लुसाने: रूस को प्रशासन संचालित डोपिंग स्कैंडल को लेकर रियो ओलंपिक से बाहर नहीं करने के अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के फैसले पर खेल दिग्गजों की मिली जुली प्रतिक्रिया रही। कुछ ने इस पर नाराजगी जताते हुए कड़े फैसले की मांग की तो कइयों ने आईओसी के रूख का समर्थन किया। आईओसी अध्यक्ष थामस बाक ने कहा कि पूरे रूसी दल पर प्रतिबंध लगाने से डोपमुक्त खिलाड़ी ओलंपिक में भागीदारी से वंचित रह जायेंगे।

बाक ने कहा कि रूसी खिलाडि़यों की कड़ी जांच की जायेगी। रूस पर प्रतिबंध की मांग करने वाली अमेरिका की डोपिंग निरोधक ईकाई के प्रमुख ट्रेविस टायगार्ट ने कहा कि आईओसी ने पूरा गड़बड़झाला पैदा कर दिया है। ड्रग फ्री स्पोर्ट न्यूजीलैंड के मुख्य कार्यकारी ग्रीम स्टील ने भी आईओसी के फैसले पर भड़ास निकाली। वहीं यूरोपीय ओलंपिक समितियों के अध्यक्ष पैट हिकी ने कहा कि वह आईओसी के फैसले के साथ है क्योकि इससे पाक साफ रूसी खिलाडि़यों को रियो ओलंपिक में खेलने का मौका मिलेगा।

Latest World News