A
Hindi News विदेश यूरोप इटली में भूकंप ने हल्के झटके, किसी नुकसान की खबर नहीं

इटली में भूकंप ने हल्के झटके, किसी नुकसान की खबर नहीं

मध्य इटली में शुक्रवार तड़के भूकंप के मामूली झटके महसूस किए गए। नेशनल जियोफिजिक्स एंड वल्कैनोलॉजी इंस्टीट्यूट ने कहा कि शुक्रवार तड़के 3.42 बजे आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.4 मापी गई।

Earthquake | AP Photo- India TV Hindi Earthquake | AP Photo

रोम: मध्य इटली में शुक्रवार तड़के भूकंप के मामूली झटके महसूस किए गए। नेशनल जियोफिजिक्स एंड वल्कैनोलॉजी इंस्टीट्यूट ने कहा कि शुक्रवार तड़के 3.42 बजे आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.4 मापी गई।

इंस्टीट्यूट के अनुसार, भूकंप के केंद्र के पास के शहरों में पिजोली, बरेटे और कैपिटिगनैनो शामिल हैं। इसके पहले गुरुवार देर शाम मार्के क्षेत्र के मासेराता प्रांत में रिक्टर पैमाने पर 4.0 और 4.1 तीव्रता के भूकंप के झटके दर्ज किए गए थे, जिसका केंद्र विसो शहर के पास स्थित था।

अगस्त से अबतक मध्य इटली में 5 जोरदार भूकंप दर्ज किए जा चुके हैं। भूकंप में 300 लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोग बेघर हो गए थे, और 23 अरब यूरो का नुकसान हुआ था।

Latest World News