A
Hindi News विदेश यूरोप रूस: सेंट पीटर्सबर्ग के 2 मेट्रो स्टेशन में ब्लास्ट, 10 लोगों की मौत, 50 घायल

रूस: सेंट पीटर्सबर्ग के 2 मेट्रो स्टेशन में ब्लास्ट, 10 लोगों की मौत, 50 घायल

रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में दो मेट्रो स्टेशन में हुए धमाके में 10 लोगों के मारे जाने और 50 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। यह धमाका मेट्रो ट्रेन के अंदर हुआ।

russia blast- India TV Hindi russia blast

रूस के सेंट पीटर्सबर्ग मेट्रो ट्रेन में आज बड़ा धमाका हुआ है। रूस की न्यूज एजेंसी तास के मुताबिक  मेट्रो ट्रेन में हुए इस धमाके में 10 लोगों के मारे जाने और 50 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है।यह धमाका सेंट पीटर्सबर्ग की मेट्रो ट्रेन में हुआ। धमाका दो मेट्रो स्टेशन पर उस समय हुआ जब ट्रेन स्टेशन के अंदर दाखिल हुई। रूस की सरकारी समाचार एजेंसी ने प्लेटफ़ॉर्म पर लेटे हुए एक व्यक्ति और मेट्रो ट्रेन के एक डिब्वे की क्षतिग्रस्त तस्वीर दिखाई  है। आपको बता दें कि सेंट पीटर्सबर्ग रूस का दूसरा सबसे बड़ा शहर है।

सेंट पीटर्सबर्ग ब्लास्ट अपडेट

  • राष्ट्रपति पुतिन के प्रवक्ता दमित्रि पेस्कोव ने इन रिपोर्ट्स को खारिज किया कि रूस के राष्ट्रपति जहां ब्लास्ट हुआ उसी स्टेशन के पास से गुजरनेवाले थे।
  • जिस वक्त ब्लास्ट हुआ उस वक्त राष्ट्रपति पुतिन सेंट पीटर्सबर्ग में बेलारूस के नेता एलेक्जेंड्र लुकाशेनकोव के साथ बैठक कर रहे थे।
  • सेंट पीटर्सबर्ग के सिटी गवर्नर के प्रेस सचिव के मुताबिक एंबुलेंस की 41 ब्रिगेड ब्लास्ट की साइट पर कार्यरत।
  • ​सरकारी सूत्रों के मुताबिक विस्फोटक उपकरण 200 से 300 ग्राम टीएनटी के बराबर था।
  • ​दो मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के अंदर हुआ ब्लास्ट
  • न्यूज एजेंसी तास के मुताबिक 10 लोगों की मौत, 50 घायल
  • ब्लास्ट के बाद 8 मेट्रो स्टेशन बंद किए गए
  • ब्लास्ट सेन्नाया प्लोशाद स्टेशन के पास हुआ
  • ट्रेन जैसे ही स्टेशन पर पहुंची जोरदार धमाका हुआ
  • मेट्रो ट्रेन में ब्लास्ट स्थानीय समय के मुताबिक 2.30 बजे दिन में हुआ
  • सेंट पीटर्सबर्ग रूस का दूसरा सबसे बड़ा शहर है
  • रूस के राष्ट्रपति पुतिन इस वक्त सेंट पीटर्सबर्ग में ही हैं और उन्हें ब्लास्ट के बारे में जानकारी दी गई है

https://twitter.com/Matthew_Kupfer/status/848877917945942020

 

Latest World News