A
Hindi News विदेश यूरोप ऑस्ट्रेलिया: खराब मौसम के चलते बोंडी बीच की कलाकृतियां तूफान की भेंट चढ़ीं

ऑस्ट्रेलिया: खराब मौसम के चलते बोंडी बीच की कलाकृतियां तूफान की भेंट चढ़ीं

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के चर्चित समुद्र तट (बोंडी बीच) के किनारे बीस साल से हर साल आयोजित होने वाली कलाकृति प्रदर्शनी इस बार खराब मौसम की भेंट चढ़ गई है। तूफान ने कई कलाकृतियों को नुकसान

artefacts - India TV Hindi artefacts

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के चर्चित समुद्र तट (बोंडी बीच) के किनारे बीस साल से हर साल आयोजित होने वाली कलाकृति प्रदर्शनी इस बार खराब मौसम की भेंट चढ़ गई है। तूफान ने कई कलाकृतियों को नुकसान पहुंचाया है।

प्रदर्शनी के उद्घाटन के एक सप्ताह के अंदर ही सोमवार को सिडनी के तट पर बोंडी और टमारामा समुद्र तट के बीच आए जबरदस्त तूफान में दो कलाकृतियों के नष्ट होने और तीन कलाकृतियों के क्षतिग्रस्त होने की पुष्टि हुई है।

आयोजकों के मुताबिक, ब्रोनेक कोस्टा, एलिक्सा साइक्स स्मिथ, एंजेलिका सुम्मा और एनी लेविच की कलाकृतियों को नुकसान पहुंचा है, जबकि सैंग सग किम की कलाकृति बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होते-होते आखिरकर बच गई है और इसे फिर से स्थापित किया जा रहा है।

Latest World News